ताज़ा खबरें
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

मुंबई: ठप पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस ने गोवा में किंगफिशर विला के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद यह विला इन ऋणदाताओं को मिल गया था। एक बैंकिंग सूत्र ने कहा, ‘‘विला का वाणिज्यिक मूल्य निकालने की प्रक्रिया अगले कुछ दिन में पूरी हो जाएगी। उसके बाद बैंक इसे बिक्री के लिए पेश करेंगे। बैकों को एयरलाइंस से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूलनी है।’’ सूत्र ने कहा कि अधिकृत स्वतंत्र मूल्यांकक संपत्ति का आकलन कर रहे हैं। वे अगले कुछ दिन में प्रक्रिया पूरी कर अपनी रपट देंगे। एक अन्य बैंकर ने कहा कि इस संपत्ति का आरक्षित मूल्य रपट के आधार पर तय किया जाएगा। उसके बाद नीलामी की तारीख पर फैसला किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख