ताज़ा खबरें

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार कॉमेडियन श्याम रंगीला का मंगलवार को नामांकन खारिज हो गया। इस सीट पर प्रधानमंत्री समेत 40 उम्मीदवारों ने सियासी ताल ठोंकी है। श्याम रंगीला पिछले तीन दिनों से नामांकन नहीं भरने देने के आरोप लगा रहे थे। मंगलवार सुबह ही उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया था, जो कि शाम होते-होते खारिज हो गया। 

पर्चा खारिज होने के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मेरा नामांकन खारिज कर दिया गया है, जिसमें राजनीति दिख रही है। मैं हंस लूं या रो लूं? मुझे बोला गया कि आपने शपथ नहीं ली। मैंने कहा कि आपने दिलाई नहीं। तो अधिकारियों ने कहा कि वह आपका काम है, हमारा नहीं। दूसरी बात यह कि हमें कहा गया कि आपने 14 मई को 2 बजकर 58 मिनट पर फॉर्म दिया, जबकि हम तो 10 तारीख से इंतजार कर रहे थे। 13 तारीख को पूरे दिन कतार में लगे रहे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रंगीला मंगलवार सुबह अपने समर्थकों के साथ वाराणसी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे, पर्चा भरने के बाद खासे उत्साहित भी नजर आ रहे थे।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार (15 मई) को लखनऊ में कहा कि चार चरण में हुए लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है। उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बन रही है। ये टिप्पणियां कांग्रेस अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ यूपी की राजधानी में संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए की।

इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "चार चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है। जनता ने पीएम मोदी की विदाई तय कर दी है। पूरे देश का माहौल देखकर हम कह सकते हैं कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बन रही है।"

उन्होंने कहा, "2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। ये लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। ये विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ गरीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां एक होकर लड़ रही हैं। दूसरी तरफ जो अमीरों के साथ रहकर अंधश्रद्धा और जो अपने को ठीक लगता है वैसे लोग धर्म के आधार पर लड़ रहे हैं।"

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे बड़ा क्या सौभाग्य हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने देश के लोगों के लिए प्रार्थना की है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर दशाश्वमेध घाट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''काशी में मां गंगा के चरणों में वंदन के साथ आज मेरे दिन का शुभारंभ हुआ। उनके दर्शन और पूजन से बड़ा सौभाग्य मेरे लिए और क्या हो सकता है! मां गंगा से मैंने अपने काशीवासियों के साथ ही देशभर के परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की।''

पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन दाखिल

दरअसल, गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने मंगलवार (14 मई, 2024) की सुबह सबसे पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन किया। प्रधानमंत्री स्वामी विवेकानंद क्रूज पर दशाश्वमेध घाट से गंगा विहार करते हुए आदिकेशव घाट तक गए और फिर नमो घाट पर उतरे। फिर उन्होंने नामांकन दाखिल किया।

वाराणसी (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से आज तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए।

पीएम मोदी अपना नामांकन भरने से पहले यहां गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा घाट पर आरती भी की। पीएम मोदी काल भैरव मंदिर के दर्शन किए। यहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचें और जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया। पीएम मोदी के चार प्रस्तावक भी है, जिसमें पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल हैं।

मोदी ने 2 ओबीसी, 1 दलित, 1 बाह्मण चुना प्रस्तावक

चुनावों में प्रस्‍तावक की भूमिका काफी अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्‍मीदवार के नाम का प्रस्‍ताव रखते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख