ताज़ा खबरें

बनगांव: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अत्याचारों के बारे में झूठे दावे करके राज्य की महिलाओं के आत्म-सम्मान और गरिमा के साथ खिलवाड़ न करें। सीएम ममता ने इस दौरान भाजपा शासित प्रदेशों को लेकर भी पीएम मोदी पर कटाक्ष किया।

बनगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि पीएम मोदी को यह ध्यान में रखना चाहिए कि पश्चिम बंगाल की स्थिति भाजपा शासित राज्यों जैसी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के आत्मसम्मान के साथ मत खेलो, हमारी माताओं और बहनों की गरिमा के साथ खिलवाड़ करके साजिश मत रचो।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने रविवार को सार्वजनिक रैलियों में आरोप लगाया कि टीएमसी संदेशखाली में अपने पिछले कुकर्मों को छिपाने की कोशिश कर रही है।

टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा उत्तरी 24 परगना जैसे सीमावर्ती जिलों में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने के लिए केंद्रीय बलों का इस्तेमाल कर रही है।

कोलकाता: बंगाल में तमलुक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस महीने की शुरुआत में अपने खिलाफ दायर एक एफआइआर को चुनौती देते हुए सोमवार को उसी अदालत की एकल-न्यायाधीश पीठ का दरवाजा खटखटाया जहां वो पहले कभी जज थे। न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की एकल-न्यायाधीश पीठ ने याचिका स्वीकार कर ली है। मामले की मंगलवार को सुनवाई होगी।

एफआइआर रद करने की मांग

अपनी याचिका में कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय ने एफआइआर रद करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे उनके चुनाव प्रचार में बाधा हो सकती है। 25,753 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के एक वर्ग ने भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

इसके बाद पांच मई को आईपीसी और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न गैर-जमानती धाराओं के तहत तमलुक थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी। शिकायत करने वाले वो लोग हैं जिन्होंने हाई कोर्ट के आदेश के बाद अपनी नौकरी खो दी है।

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 मई, 2024) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी ने वोट बैंक की राजनीति के सामने घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने इस दौरान राम मंदिर का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पांच गारंटी भी दीं।

मोदी ने कहा, ''पहली गांरटी है कि जब तक मोदी है घर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।''

''दूसरी गारंटी है कि जब तक मोदी है तब तक सीएए को कोई रद्द नहीं कर पाएगा।''

''तीसरी गारंटी है कि जब तक मोदी है रामनवमी मनाने से कोई आपको रोक नहीं सकेगा।''

''चौथी गारंटी है कि जब तक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई पलट नहीं सकता।''

'' पांचवीं गारंटी है कि जब तक मोदी है तब तक अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का आरक्षण खत्म नहीं होगा।''

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को बंगाल की आठ सीटों पर मतदान होना है। यह सभी इलाके चुनावी हिंसा के लिए सर्वाधिक संवेदनशील माना जाता है। इसीलिए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और निर्बाध मतदान संपन्न कराने को लेकर आयोग ने इन क्षेत्रों में केंद्रीय बल की 596 कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक चौथे चरण के लिए केंद्रीय की कुल 596 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनमें से 578 कंपनियों को तैनात किया जाएगा, जबकि बाकी को रिजर्व में रखा जाएगा। इन 578 कंपनियों में से 430 को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा, जबकि शेष 148 कंपनियों को त्वरित प्रतिक्रिया टीमों में शामिल जाएगा।

चौथे चरण में आठ सीटों पर होगा मतदान 

चौथे चरण में जिन आठ सीटों पर मतदान होना है, उनमें मुर्शिदाबाद जिले की बहरमपुर, नदिया की कृष्णानगर, राणाघाट, पूर्व व पक्षिण बर्द्धमान जिले की बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल और बीरभूम जिले की बोलपुर और बीरभूम शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख