ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। लेकिन उन्हें नियमित जमानत के लिए निचली अदालत का रुख करने की छूट दे दी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एस वी राजू की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सिंघवी, केजरीवाल की ओर से, जबकि राजू ईडी की ओर से न्यायालय में पेश हुए।

पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘दलीलें सुनी गईं। फैसला सुरक्षित है। हालांकि, अपीलार्थी कानून के अनुसार जमानत के लिए निचली अदालत का रुख कर सकते हैं।'' शीर्ष अदालत ने मामले की फाइल और 30 अक्टूबर 2023 के बाद दर्ज किये गए गवाहों और आरोपी के बयानों पर गौर किया। उसी दिन आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर एक शख्स ने माला पहनाने के बहाने हमला कर दिया। शख्स ने कन्हैया कुमार पर थप्पड़ चलाए। कन्हैया कुमार की टीम का आरोप है कि इस हमले के पीछे बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी का हाथ है, हमलावर मनोज तिवारी के करीबी हैं।

पुलिस ने कहा- मामले की जांच जारी है

इस घटना की सूचना आप की पार्षद छाया शर्मा ने पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक, उन्हें शुक्रवार की शाम 6:53 बजे घटना की कॉल मिली। इसमें बताया गया कि ये घटना चौथा पुस्ता, स्वामी सुब्रमणियम भवन आप दफ्तर की है। इस जगह पर कन्हैया कुमार एक मीटिंग में शामिल हुए थे। छाया शर्मा इस मीटिंग की आयोजक थी। इस मीटिंग के बाद छाया शर्मा कन्हैया कुमार को छोड़ने आईं। इसी दौरान कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार को माला पहनाने लगे। माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर इंक फेंका और उन पर हमले की कोशिश की।

नई दिल्ली: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी सोशल मीडिया साइट 'एक्स' की प्रोफाइल से केजरीवाल की फोटो हटा ली है। इसकी जगह उन्होंने प्रोफाइल को ब्लैक कर दिया है। इससे पहले उन्होंने जेल में बंद केजरीवाल की फोटो को प्रोफाइल पर लगाया था। वहीं उन्होंने घटना को लेकर एक नया खुलासा भी किया है।

सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

स्वाति मालीवाल ने सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के सीसीटीवी से छेड़छाड़ करवा रहा है। उन्होंने पोस्ट को दिल्ली पुलिस को टैग किया है।

इससे पहले उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर एक और ट्वीट किया- हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ हुई घटना पर पहली प्रतिक्रया दी है। आप सांसद ने अपने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि पुलिस को उन्होंने बयान दे दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले में उचित कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिन उनके लिए बहुत कठिन रहे हैं। सांसद स्वाति ने केजरीवाल के निजी सचिव पर बदसलूकी का आरोप लगाया था।

मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी: मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने कहा, "मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने चरित्र हरण करने की कोशिश की, ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पर राजनीति न करें।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख