ताज़ा खबरें
मुंबई में आंधी-तूफान से तबाही, घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 35 घायल
पीएम झूठे दावे कर महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ न करें:ममता
हेमंत पर आरोप गंभीर हैं, ईडी को सुने बिना आदेश नहीं: सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

तेहरान: ईरान ने र विवार को इजरायल से कहा कि वह रात भर हुए अभूतपूर्व हमले को लेकर सैन्य जवाबी कार्रवाई न करे। ईरान ने इजरायल पर हमले को दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास भवन पर हुए घातक हमले की उचित प्रतिक्रिया के रूप में प्रस्तुत किया है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने शनिवार देर रात ऑपरेशन शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मामले को समाप्त माना जा सकता है।" साथ ही ईरानी मिशन ने चेतावनी दी, "हालांकि, अगर इजरायली शासन ने एक और गलती की, तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी।"

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने रविवार को तेहरान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद इजरायल और उसके सहयोगियों को किसी भी "लापरवाह" कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी दी। रायसी ने एक बयान में कहा, "अगर इजरायली शासन या उसके समर्थक लापरवाह व्यवहार प्रदर्शित करते हैं, तो उन्हें करारी और बहुत कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी।"

वाशिंगटन: ईरान के इजरायल पर ड्रोन हमलों के बाद व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चेतावनी दी है कि अगर इजरायल जवाबी कार्रवाई करने का फैसला करता है, तो अमेरिका ईरान के खिलाफ जवाबी हमले में भाग नहीं लेगा। मध्य पूर्व के कट्टर दुश्‍मनों के बीच युद्ध छिड़ने और अमेरिका के इसमें उतरने के खतरे ने क्षेत्र को लेकर चिंता बढ़ा दी है। जिससे वैश्विक शक्तियों और अरब देशों से आगे बढ़ने से बचने के लिए संयम बरतने का आह्वान किया जा रहा है।

बाइडेन ने नेतन्‍याहू से फोन पर की बात

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अमेरिकी मीडिया ने रविवार को बताया था कि बाइडेन ने नेतन्याहू को फोन करके सूचित किया था कि वह जवाबी कार्रवाई में भाग नहीं लेंगे। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मीडिया को इसकी पुष्टि की है।

नई दिल्ली: म‍िड‍िल ईस्‍ट में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भारत भी पूरी तरह से अलर्ट है। इस बीच ईरान की ओर से एक इजरायली शिप पर कब्‍जा कर लि‍या गया। ज‍िसने भारत के ल‍िए मुश्‍क‍िलें खड़ी कर दी है। इस श‍िप पर सवार 25 सदस्यों में से 17 भारतीय नागर‍िक हैं। इस मामले में भारत, ईरान अधिकारियों के लगातार संपर्क में है। नई द‍िल्‍ली ने भारतीय नागर‍िकों को छुड़ाने के ल‍िए अपने राजनय‍िक चैनल के जर‍िए ईरान पर पूरा दवाब बनाया हुआ है।

केंद्र सरकार ने की जल्द रिहाई की मांग

समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों का कहना है क‍ि खाड़ी में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से कब्‍जा किए गए श‍िप में 17 भारतीय सवार हैं। भारत अपने नागर‍िकों की सुरक्षा, सलामती के साथ-साथ जल्‍द रिहाई सुनिश्चित कराने के पहले से ही ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है।

एक सूत्र का कहना है क‍ि "हमारी जानकारी में है क‍ि एक कार्गो श‍िप 'एमएससी एरीज़' पर ईरान ने कंट्रोल कर ल‍िया है।

लंदन: ब्रिटेन के जो नागरिक और निवासी पारिवारिक वीजा पर अपने रिश्तेदारों को देश में बुलाना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आय सीमा गुरुवार से 55 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। इनमें यहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं। सरकार (ऋषि सुनक) ने पिछले साल इस तरह की योजना की घोषणा की थी। इसके तहत गुरुवार से पारिवारिक वीजा पर अपने रिश्तेदारों को ब्रिटेन बुलाने वाले लोगों की न्यूनतम वार्षिक आय 18,600 पाउंड से बढ़ाकर 29,000 पाउंड कर दी गई है।

लीगल माइग्रेशन को कम करने के लिए ब्रिटिश सरकार का कदम

अगले साल तक यह वेतन सीमा दो बार और बढ़ाई जाएगी और 38700 पाउंड की कुशल कामगार वीजा वेतन सीमा के बराबर हो जाएगी। ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने कहा कि यह लीगल माइग्रेशन को कम करने और यहां के टैक्सपेयर्स पर बाहर से आने वाले लोगों का बोझ नहीं पड़े, यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और गृह मंत्री जेम्स क्लीवरली द्वारा लाए गए पैकेज के तहत अंतिम कोशिश है। क्लीवरली ने कहा, "बड़ी संख्या में प्रवास होने से स्थिति चरम पर पहुंच गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख