ताज़ा खबरें
मुंबई में आंधी-तूफान से तबाही, होर्डिंग गिरने से 8 की मौत, 59 घायल
पीएम झूठे दावे कर महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ न करें:ममता
हेमंत पर आरोप गंभीर हैं, ईडी को सुने बिना आदेश नहीं: सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मंगलवार को औसतन 64.58 फीसदी मतदान हुआ है। असम में सबसे अधिक 81.71 फीसदी और उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34 फीसदी मत पड़े हैं। पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा है। मतदान प्रतिशत में अभी बदलाव की उम्मीद है क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम आंकड़े नहीं जारी किए गए हैं।

निर्वाचन आयोग के रात नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक असम में सबसे अधिक 75.53 प्रतिशत मतदान हुआ, गोवा में 74.47 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 54.54 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बिहार में 56.55 प्रतिशत और गुजरात में 56.98 प्रतिशत मतदान हुआ।

कुल मतदान प्रतिशत करीब 61.89 फीसदी रहा। आयोग के अनुसार, ये ‘‘अनुमानित'' आंकड़े हैं और जैसे-जैसे ब्योरा एकत्र किया जा रहा है, इनके बढ़ने की संभावना है।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान है। इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है। हालांकि, कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, देश में 11 राज्यों की 93 सीटों पर सुबह  11 बजे तक 25 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह 9 बजे तक सबसे कम मतदान महाराष्ट्र (6.64) में और सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल (14.60) में मतदान हुआ था।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्‍यप्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान है। गुजरात की सूरत सीट पर बीजेपी र्निविरोध चुनाव जीती है।

तीसरे चरण का रण खासा दिलचस्प है, क्योंकि इसमें 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्‍गजों की साख दांव पर लगी है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान है। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग और राजौरी सीट पर 25 मई तक के लिए चुनाव टाल दिया गया है।

आज तीसरे चरण के मतदान के साथ ही 543 लोकसभा सीटों में से आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान खत्म हो जाएगा। बीजेपी ने सूरत सीट निर्विरोध जीत ली है, क्योंकि चुनाव आयोग ने कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया है, साथ ही अन्य उम्मीदवार भी पीछे हट गए।

तीसरे चरण में ज्यादातर बीजेपी का गढ़ माने जा रहे क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। आज जिन 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है, साल 2019 में बीजेपी ने उनमें से 72 सीटें जीतीं थीं, जिनमें से 26 सीटें अकेले गुजरात में हैं।

कर्नाटक, दूसरा राज्य है जहां बीजेपी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। राज्य में बड़े पैमाने पर सेक्स स्कैंडल के मुद्दे को देखते हुए यह बीजेपी के लिए नुकसान का कारण साबित हो सकता है। इस मुद्दे की वजह से बीजेपी की सहयोगी जेडीएस प्रभावित हुई है। हालांकि बीजेपी ने खुद को इस स्कैंडल से दूर रखने की कोशिश की है।

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात मई यानी आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 94 सीट के लिए मतदान होगा। तीसरा चरण बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर पर एनडीए को जीत मिली थी। कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 120 महिलाएं हैं, मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है।

प्रधानमंत्री मोदी और शाह के गुजरात पहुंचने की उम्मीद है और दोनों नेता गांधीनगर लोकसभा सीट के तहत अहमदाबाद शहर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे। इस चरण में जिन सीट पर चुनाव होगा, उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल और असम की चार-चार और गोवा की दो सीट शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली संसदीय सीट पर मतदान होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख