ताज़ा खबरें
क्या प्रधानमंत्री हैं सहमत - सार्वजनिक बहस के आमंत्रण पर राहुल गांधी
आंध्र प्रदेश में बीजेपी का मतलब है बाबू, जगन और पवन: राहुल गांधी
75 की उम्र के बाद भी मोदी ही संभालेंगे देश की कमान : अमित शाह
पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर सीएम रेवंत रेड्डी ने उठाए सवाल

मुंबई: अपनी पिछली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की जबर्दस्त सफलता के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली जाने माने कवि-गीतकार साहिर लुधियानवी पर आधारित अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने की तैयारी में हैं। ‘गुस्ताखियां’ नाम से बन रही इस फिल्म का निर्माण उनके भंसाली प्रोडक्शन के बैनर तले होगा। भंसाली ने यहां एक बयान में कहा, ‘साहिर का गुरूर, उनकी नज्में और उनकी नजाकत ना केवल मुझे बल्कि पूरे फिल्म उद्योग को प्रभावित करती है। वह अपनी मां के साथ रहते थे। उनकी प्रेमकहानी अधूरी ही रही और जिस दर्द से वह गुजरे उसने उन्हें कुछ चमत्कारिक लिखने में मदद की।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे खास लगाव महसूस करता हूं, बाजीराव से लेकर अब तक की सभी फिल्मों में मेरे सारे मुख्य पात्र उनसे प्रभावित हैं और इनमें से कोई भी प्यार से महरूम नहीं है।’

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जल्द ही अभिनेता कमल हासन सहित कुछ और लोगों को श्याम बेनेगल समिति में शामिल कर सकता है, जिसका गठन सेंसर बोर्ड के कामकाज पर गौर करने के लिए किया गया है। हाल के दिनों में बोर्ड विवादों में रहा है। बेनेगल ने बताया कि यह महसूस किया गया कि देश के और अधिक क्षेत्रों को समिति में प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए और इसलिए यह सुझाव दिया गया है कि फिल्म निर्माता-अभिनेता हासन तथा जाने माने निर्देशक शाजी करूण और गौतम घोष को इसमें शामिल किया जाना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख