ताज़ा खबरें
पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर सीएम रेवंत रेड्डी ने उठाए सवाल
तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल, बोले- मैंने कहा था, जल्‍द आऊंगा
महिला पहलवानों से यौन शोषण केस में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय
राहुल गांधी का दावा- उत्तर प्रदेश में आ रहा इंडिया गठबंधन का तूफान
सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से एक जून तक मिली अंतरिम जमानत
दाभोलकर हत्याकांड में अदालत का फैसला- दो को उम्रकैद, तीन बरी

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। शुरुआत में सिर्फ हवा में फायरिंग की बात सामने आ रही थी। लेकिन जांच में बाद यह बात सामने आई है कि सलमान के घर को टारगेट करके फायरिंग की गई है। सलमान के घर के बाहरी दीवार पर गोली के निशान मिले हैं। इसके साथ ही सलमान की बालकनी पर भी गोली के निशान मिले हैं। इसी बालकनी से सलमान अपने फैन्स को अभिवादन करते है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शूटर जिस बाइक से आए थे, उसे बरामद कर लिया गया है। बाइक बांद्रा इलाके के माउंट मेरी के पास से मिली है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक, पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज 

सलमान खान अक्‍सर अपने गेलेक्सी अपार्टमेंट में बालकनी में देखे जाते है। इस बालकनी पर भी फायर किया गया है। बालकनी पर गोली के निशान फोरेंसिक टीम को मिले हैं। पुलिस को जो सीसीटीवी हाथ लगा है, उसमें आरोपी ने चेहरे को कवर किया हुआ है, जिससे उसे पहचानना मुश्किल है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश की मेरठ संसदीय सीट से बीजेपी ने इस बार 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं टिकट मिलने के बाद से ही अरुण गोविल चुनावी मैदान में पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसी बीच अरुण गोविल ने एक न्यूज़ चैनल खास कार्यक्रम में खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर पर भी प्रतिक्रिया दी।

अरुण गोविल ने कहा कि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, एक बड़ी वजह थी बीजेपी में आने की। बीजेपी हमेशा राष्ट्रवाद की बात करती है। मेरे लिए राष्ट्रवाद और देश बेहद अहम है। मुझे समाज और देश के लिए कुछ करना है, जो संगठन तय कर रहा है, मैं वही कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी में ज्यादा बदलाव नहीं आया है, बीजेपी कोशिश करेगी तो राम राज्य भी आएगा। पीएम मोदी के पास परिवार नहीं बल्कि देश है, पीएम मोदी सिर्फ देश के लिए ही सब कर रहे हैं। पीएम ने पूरे देश को अपना परिवार बना लिया।

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को तबियत खराब होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बिग बी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बिग बी को कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई।

बिग बी ने आज दोपहर में एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट किया, "हमेशा ग्रेटिट्यूड"। माना जा रहा है कि सर्जरी के बाद अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अमिताभ ने जलसा के बाहर फैंस से की थी मुलाकात

बता दें कि अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। बिग बी से मिलने के लिए उनके घर के बाहर फैंस का जमघट लगा रहता है। वहीं, अमिताभ बच्चन भी हर संडे को अपने घर जलसा के बाहर फैंस के साथ मुलाकात करते हैं।

लॉस एंजिल्स: लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आज 96वे ऑस्कर अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की गई। इस प्रेस्टिजियस अवॉर्ड फंक्शन में क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' का डंका बज गया। इस फिल्म को 13 नॉमिनेशन हासिल हुए थे, जिसमें से इसने 7 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए और इसी के साथ ’ओपेनहाइमर’ इस साल सबसे ज्यादा ऑस्कर हासिल करने वाली फिल्म बन गई। चलिए यहां जानते हैं ऑस्कर में धूम मचाने वाली ‘ओपेनहाइमर’ को किस-किस कैटेगिरी में अवॉर्ड हासिल हुए हैं?

’ओपेनहाइमर’ को मिला बेस्ट फिल्म का ऑस्कर

क्रिस्टोफर नोलन की ’ओपेनहाइमर’ ने इस साल बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अपने नाम कर लिया है। इस कैटेगिरी में ’ओपेनहाइमर’ ने 'अमेरिकन फिक्शन', 'एनॉटमी ऑफ अ फॉल', 'बॉर्बी', 'द होल्डोवर्स', 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून', 'मैस्ट्रो', 'पास्ट लाइव्स', 'पुअर थिंग्स' और 'द जोन ऑफ इंट्रेस्ट' को हराया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख