ताज़ा खबरें
पीएम मोदी के हाथ से धीरे-धीरे फिसल रहा लोकसभा चुनाव:राहुल गांधी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किया समझौता,25 क्रू मेंबर्स की बर्खास्तगी रद्द
आंध्र में सीएम जगन मोहन और चंद्रबाबू नायडू के बीच कड़ा मुकाबला
संविधान के दो अनुच्छेद खत्म करके आरक्षण छीनेगी भाजपा: आरजेडी

धार (मध्य प्रदेश): लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का तूफानी प्रचार जारी है। चौथे चरण के प्रचार के बीच पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के धार पहुंचे। पीएम मोदी ने पूर्व सीएम लालू यादव को पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के एक नेता, पशुओं का चारा खा गए हैं, जिनको अदालत ने सजा दी हुई है।

पीएम मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "बेशर्मी देखिए कि अदालत ने उनको गुनहगार बना दिया है, उसके बाद भी वह जमानत पर बाहर आए हुए हैं। उन्होंने अभी-अभी मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कही है।" पीएम ने कहा कि मोदी गरीब का बेटा है और मोदी ने हर गरीब की गारंटी ली है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन को हार की हताशा है और यही कारण है कि वह अफवाह उड़ा रहे हैं कि बीजेपी को 400 सीट मिल जाएगी तो मोदी संविधान बदल देगा। पीएम ने आगे कहा कि मोदी को 400 सीट इसलिए चाहिए है, क्योंकि कांग्रेस आरक्षण पर डाका न डाले। हमने कांग्रेस से ये लिखित मांगा था कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे।

इंदौर: इंदौर में कांग्रेस के 'डमी' (वैकल्पिक) उम्मीदवार मोती सिंह ने पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को अपील दायर की। मोती सिंह ने इस अपील में उच्च न्यायालय की एकल पीठ के 30 अप्रैल के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति की गुहार वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। एकल पीठ ने कहा था कि यह याचिका नियम-कायदों को लेकर गलतफहमी के चलते दायर की गई है।

हाईकोर्ट में कल हो सकती है सुनवाई

उच्च न्यायालय की युगल पीठ मोती सिंह की अपील पर तीन मई (शुक्रवार) को सुनवाई कर सकती है।

मोती सिंह का नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी द्वारा छह दिन पहले खारिज किया जा चुका है। लेकिन उन्होंने इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने का हवाला देते हुए अदालत से गुहार लगायी है कि उन्हें पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए।

भोपाल (जनादेश ब्यूरो): इंदौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद अब कांग्रेस ने बड़ा एलान किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर में पार्टी किसी का समर्थन नहीं करेगी। पटवारी ने ये भी बताया कि हम रैली करके जनता को सच बताएंगे।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर में कल जो कुछ भी हुआ उसके बाद में सो नहीं पाया। हम जनता के बीच जाएंगे और उन्हें सच के बारे में बताएंगे। पटवारी ने ये भी कहा कि हम किसी को भी समर्थन नहीं करेंगे। हमारे पास नोटा का भी विकल्प मौजूद है। कांग्रेस के इस एलान से पहले यही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस का नामांकन वापस होने के बाद पार्टी क्या किसी उम्मीदवार का समर्थन करेगी या नहीं। हालांकि अब पार्टी की तरफ से सबकुछ साफ कर दिया गया है।

दरअसल, सोमवार को इंदौर लोकसभा सीट पर नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। वहीं कांग्रेस को झटका देते हुए यहां से प्रत्याशी बनाए गए अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

भिंड (मध्य प्रदेश): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर भाजपा केंद्र में सत्ता में लौटती है, तो वह गरीबों, दलितों, एसटी और ओबीसी को अधिकार देने वाले संविधान को फाड़ देगी।

रैली को संबोधित करने के दौरान गांधी ने संविधान (पुस्तक) की एक प्रति हाथ में लेते हुए कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। उन्होंने दावा किया कि गरीबों, एसटी, ओबीसी को संविधान के कारण कई अधिकार मिले, जिसने लोगों को मनरेगा, भूमि अधिकार, आरक्षण और अन्य चीजें भी दीं। अगर भाजपा सत्ता में आई तो इस संविधान को फाड़कर फेंक देगी।

वायनाड सांसद ने आगे दावा किया कि प्रधानमंत्री, अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि अगर वे निर्वाचित हुए, तो वे इस (संविधान) पुस्तक को फाड़ देंगे और फेंक देंगे। भाजपा चाहती है कि इस किताब को फेंक दिया जाए और 20-25 अरबपति देश चलाएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख