ताज़ा खबरें
पीएम मोदी के हाथ से धीरे-धीरे फिसल रहा लोकसभा चुनाव:राहुल गांधी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किया समझौता,25 क्रू मेंबर्स की बर्खास्तगी रद्द
आंध्र में सीएम जगन मोहन और चंद्रबाबू नायडू के बीच कड़ा मुकाबला
संविधान के दो अनुच्छेद खत्म करके आरक्षण छीनेगी भाजपा: आरजेडी
समाज के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ता रहूंगा: आकाश

पटना (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा चुनाव में बिहार की कमान संभालने वाले महागठबंधन के प्रमुख घटक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बातों के समर्थन में गुरुवार 9 मई को एक पत्रकार वार्ता की। लालू ने मंगलवार को धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण का समर्थन किया था, लेकिन फिर कुछ ही घंटे में पीछे हट गए थे। अब आरजेडी ने उनकी पहले कही गई बातों के समर्थन में मंडल कमीशन की रिपोर्ट पढ़ी।

संविधान बदलने की धमकी दे रहे हैं भाजपा के लोग

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट में गैर-हिंदू की पिछड़ी जातियों को आरक्षण-संरक्षण की जरूरत हिंदुओं की तरह ही बताई गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उस रिपोर्ट की सिफारिशों को दरकिनार करना चाह रही है। संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 को खत्म कर आरक्षण को परोक्ष रूप से खत्म करने की मंशा दिखा चुकी है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर चुनाव मुद्दो पर होगा तो मोदी जी की बात नहीं होगी। मोदी जी मुद्दो से विलोम हैं।

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में काफी घबराहट है। ये लोग यह मानकर बैठे हैं कि वो (भाजपा) हार रहे हैं। जनता का मनोबल गिराने के लिए '400 पार' का नारा दे रहे हैं। लगातार इनकी पार्टी के नेता खुलेआम बोल रहे हैं कि हम (भाजपा) संविधान को बदल देंगे। यह संविधान डॉ. बीआर अंबेडकर ने बनाया है। जो भी इसे बदलने की कोशिश करेगा, देश के गरीब, दलित और पिछड़े उनकी आंखें निकाल लेगी।

लोकतंत्र खत्म करके देश में तानाशाही लाना चाहते हैं

लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा को तल्ख लहजे में कहा कि खबरदार अगर इस तरह का साहस किया तो देश की जनता माफ नहीं करेगी। लालू ने कहा कि देश में अपना शासन लाना चाहते हैं। तानाशाही लाना चाहते हैं। संविधान बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है। लोकतंत्र बदलने का मतलब है कि यह लोग देश में जनतंत्र नहीं चाहते। लोकतंत्र खत्म करके देश में तानाशाही लाना चाहते हैं।

पटना: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं और आखिरी सांस तक इस दल के साथ रहेंगे। उन्होंने हाल में 2015 में स्थापित अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था। यादव को पूर्णिया सीट पर जनता दल यूनाइटेड ( जदयू) सांसद संतोष कुमार कुशवाहा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार बीमा भारती के साथ त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करना पड़ा रहा है।

1990 के दशक में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर तीन बार पूर्णिया सीट जीतने वाले यादव ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का एक सिपाही हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक (वैचारिक तौर पर) कांग्रेस पार्टी के साथ रहूंगा। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा मेरे खून में है।''

‘महागठबंधन' के घटक दलों के बीच हुए सीट बंटवारे के तहत पूर्णिया सीट राजद के खाते में गई है। इसके मद्देनजर कांग्रेस ने कथित तौर पर पप्पू यादव को इस सीट से नामांकन वापस लेने की सलाह दी थी।

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र का एलान किया। इसमें बड़ी संख्या में नौकरी की घोषणा की गई है। इस पर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशार ने तंज कसते हुए कहा कि जो विद्वान लोग हैं, जो अनुभवी लोग हैं, वो आपको बताएंगे कि जब भी आप झट-पट और शॉर्ट कट करते हैं, तो आप जीवन में कुछ नहीं पाते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव जैसे लीडर्स से आप इससे ज्यादा क्या अपेक्षा कर सकते हैं? उन्होंने भी अपने जीवन में सब कुछ झट-पट ही पाया है। समाज के लिए कुछ किया नहीं है। अपनी कुछ योग्यता नहीं दिखाई है।

प्रशांत किशार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसी क्षेत्र में अपना पराक्रम, अपना पुरुषार्थ, अपनी योग्यता नहीं दिखाई है. लालू यादव के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे इसे सुधारने की बात कर रहे हैं। उनसे कोई पूछने वाला नहीं है कि मेरे भाई 15 साल आपके मां-बाबू जी यहां पर मुख्यमंत्री थे, तब झट-पट आपने बिहार को क्यों नहीं सुधार दिया?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख