ताज़ा खबरें
सिक्किम में कुदरती कहर, बारिश-भूस्खलन से नौ की मौत, पर्यटक फंसे
छत्तीसगढ़:नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़,8 नक्सली ढेर, 1 जवान घायल
उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 14 की मौत

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण के पूरा होने के साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि चार जून के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की विदाई होने वाली है और ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सत्ता में आ रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया है कि जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि 4 जून को मोदी सरकार जा रही रही है। उन्होंने कहा है कि कई लोगों ने सर्वे किया है। इसके बाद ये साफ हो जाएगा कि गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं।

अमित शाह पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कल अमित शाह जी दिल्ली आए थे और उन्होंने देश के लोगों व जनता को गाली दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं।

मैं पूछता हूं कि दिल्ली में 62 सीट देने वाले, पंजाब में 92 सीटें देने वाले, गुजरात में 5 सीट देने वाले और गोवा में 2 सीट देने वाले सभी लोग पाकिस्तानी हैं?’

योगी आदित्यनाथ को लेकर कही ये बात-

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ को लेकर उन्होने कहा कि, ‘अमित शाह जी आपको प्रधानमंत्री जी ने अपना वारिस चुना है। अभी तो आप प्रधानमंत्री बने भी नहीं हैं और बनेंगे भी नहीं। कल योगी जी भी दिल्ली आए और उन्होंने मुझे गालियां दीं, जबकि आपके दुश्मन तो आपकी पार्टी में ही हैं। आपको यूपी से हटाने के लिए तैयारी चल रही है। मुझे गालियां देने से कोई फायदा नहीं है। 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट करिए।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख