ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है। कामरा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दे दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने जांच एजेंसी को मामले की जांच जारी रखने की इजाजत भी दी है। कामरा की याचिका को स्वीकार करते हुए खंडपीठ ने अपने आदेश कहा कि याचिकाकर्ता “एफआईआर के तहत कार्यवाही लंबित रहने तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।” हालांकि, अदालत ने यह भी कहा कि जांच बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सकती है।

हाईकोट ने अपने आदेश में यह कहा कि अगर जांच एजेंसी कुणाल कामरा का बयान दर्ज करना चाहती है तो वह चेन्नई में स्थानीय पुलिस की सहायता से बयान दर्ज कर सकती है, क्योंकि याचिकाकर्ता (कुणाल कामर) वहीं रहते हैं। अदालत ने यह भी टिप्पणी की कि “अगर याचिका लंबित रहते हुए आरोप पत्र दाखिल किया जाता है, तो ट्रायल कोर्ट याचिकाकर्ता के खिलाफ कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाएगा।” इससे यह सुनिश्चित होता है कि याचिका पर सुनवाई के दौरान कामरा के खिलाफ कोई कठोर कर्रवाई नहीं की जाएगी।

मुंबई: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म में एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था और इसे लेकर फिल्म की टीम के कई लोगों पर मामला तक दर्ज हो गया। ऐसे में अब मेकर्स ने समझदारी दिखाते हुए 'जाट' से विवादित सीन हटा दिया है। मेकर्स ने इसकी जानकारी देते हुए सभी दर्शकों से माफी भी मांगी है।

'जाट' के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया है कि फिल्म से विवादित सीन हटा दिया गया है। पोस्ट में लिखा है- 'फिल्म के एक खास सीन को लेकर काफी आलोचना हुई है। इस सीन को तुरंत फिल्म से हटा दिया गया है। हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।'

प्रोडक्शन हाउस ने आगे लिखा है- 'हमें इसपर गहरा अफसोस है और हमने फिल्म से सीन को हटाने का कदम उठाया है। हम उन सभी से ईमानदारी से माफी मांगते हैं जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है।'

जालंधर: पंजाब के जालंधर के सदर थाने में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और फिल्म जाट के निर्माता नवीन यरनेनी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म ‘जाट’ में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने जैसा दृश्य दिखाए जाने से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

एफआईआर में ये आरोप लगाया गया है कि रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है।पिछले कुछ दिनों से ईसाई समाज इसे लेकर रोष व्यक्त कर रहा है।फिल्म के निर्माता और निर्देशक पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी फिल्म में ऐसे दृश्य डाले, जिनसे एक धार्मिक प्रतीक का अपमान किया गया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है कि आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान फिल्म निर्माता-निर्देशक मेघना गुलजार की अपकमिंग फिल्म 'दायरा' में मुख्य भूमिका निभाएंगी। करीना के अपोजिट अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे। मनोरंजक क्राइम-ड्रामा 'दायरा' अपराध, सजा और न्याय के बीच के संघर्ष को उजागर करती है और वर्तमान समाज की परेशानियों को पर्दे पर उतारती है। फिल्म में करीना और पृथ्वीराज अपनी मजबूत भूमिकाओं के साथ काम करने को तैयार हैं।

फिल्म के बारे में करीना ने कहा, "हिंदी सिनेमा में 25 साल पूरे होने के मौके पर मैं अपनी अगली फिल्म 'दायरा' की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं, जिसकी निर्देशक मेघना गुलजार हैं। 'तलवार' से लेकर 'राजी' तक, मैं उनके काम की प्रशंसक रही हूं और उनके प्रोजेक्ट में काम करना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है।" अभिनेत्री ने अभिनेता पृथ्वीराज की तारीफ करते हुए कहा, "फिल्म में टैलेंटेड पृथ्वीराज के साथ काम करने का अवसर भी एक मुख्य आकर्षण है और मैं फिल्म की साहस और विचारों से भरी कहानी से आकर्षित हूं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख