ताज़ा खबरें
सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक, गोलीबारी
सीजफायर पर फारूक बोले- 'हमारी पार्टी दोस्ती की पक्षधर रही है'
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को एक औद्योगिक इकाई में गैस रिसाव के कारण लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, कोई दुर्घटना या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सहायक अग्निशमन अधिकारी विश्वकर्मा भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि यह घटना अजमेरा गैस संयंत्र में हुई। इस संयंत्र में कार्बन डाईऑक्साइड गैस के भंडारण के लिए दो बड़े टैंकर लगाए गए थे, लेकिन गैस के दबाव के कारण टैंकर का वॉल्व टूट गया जिसके कारण यह घटना हुई।उन्होंने बताया कि दमकल के दो वाहनों से पानी का छिड़काव कर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया गया और रिसाव के कारण क्षेत्र में दृश्यता शून्य हो गई।

विश्वकर्मा थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को संयंत्र के एक टैंकर में गैस भरी गई थी। उन्होंने बताया कि टैंकर का वाल्व टूट गया और गैस लीक हो गई जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची और रिसाव को रोकने के लिए संयंत्र के मुख्य वॉल्व को बंद करवाकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख