ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

मालदा: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस गुरुवार (17 अप्रैल 2025) को मालदा जिले के एक राहत शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा से जान बचाकर भागे लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों की शिकायतें सुनीं और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कहा, " मैंने इस शिविर में रह रहे परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. मैंने उनसे विस्तृत चर्चा की। मैंने उनकी शिकायतें सुनीं और उनकी भावनाओं को समझा। महिलाओं ने बताया कि उन्हें डराया गया, बदमाशों ने घरों में घुसकर उन्हें पीटा और गालियां दीं। निश्चित रूप से, जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी।"

दरअसल, 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों-शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई को चोटें आईं। स्थानीय लोगों को जान बचाने के लिए अपने घर छोड़ने पड़े और उन्होंने पड़ोसी मालदा जिले में बनाए गए राहत शिविरों में शरण ली।

पीड़ितों ने कहा कि उन्हें अभी भी अपने गांव लौटने में डर लग रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था और गिरफ्तारियां

राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है. अब तक 274 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर दंगे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच तकरार

राज्यपाल के इस दौरे से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे मुर्शिदाबाद दौरा स्थगित करने की अपील की थी। ममता ने कहा, "राज्य सरकार विश्वास बहाली के उपाय कर रही है, इसलिए राज्यपाल को कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए।"

पीड़ितों की मांग

शिविर में रह रहे लोगों ने राज्यपाल से स्थायी सुरक्षा व्यवस्था, मुआवजा और घर लौटने की गारंटी की मांग की। महिलाओं ने बताया कि अब भी उन्हें डर है कि कहीं फिर से हमला न हो जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख