ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम धर्म गुरुओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ममता ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई। वक्फ को लेकर लोगों को उकसाया गया। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद की हिंसा सुनियोजित साजिश थी। उन्होंने कहा कि बॉर्डर सुरक्षा बीएसएफ की जिम्मेदारी है। सीएम ममता ने पूछा कि कि आखिर घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया?

ममता ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से शांति की अपील की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी और बिहार के वीडियो दिखाकर बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। फेक न्यूज फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर इमामों (मुस्लिम धर्म गुरुओं) से शांति की अपील करती हूं।

ममता ने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन से एकजुट होने की अपील करती हूं कि इसके खिलाफ एकजुट हो जाएं। इसका असर सब पर होगा। हम शांति चाहते हैं।

सीएम ममता ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को चुनौती देना चाहती हूं कि उन्होंने वक्फ एक्ट को पारित कराने में इतनी जल्दबाजी क्यों की? क्या वे बांग्लादेश की स्थिति से वाकिफ नहीं हैं। मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि आप मोहम्मद यूनुस के साथ गुप्त बैठक कर सकते हैं। यह दुबई जाकर गले क्यों मिलते हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "अगर बंगाल में शांति होगी तो सब अच्छा रहेगा। बीजेपी बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार चली जाए और उनकी सरकार आए, जब वे आएंगे तो आपका खाना भी बंद कर देंगे। दिल्ली में देखिए कैसे उन्होंने बंगाली इलाकों में मछली और मांस बंद कर दिया है। उन्होंने शिक्षकों की नौकरियां खाई और अब वे कह रहे हैं कि ममता बनर्जी जवाब दें।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख