जयपुर: जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के जामा मस्जिद में घुसकर पोस्टर लगाने का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार (26 अप्रैल) को जौहरी बाजार में विधायक बालमुकुंद आचार्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
इसके बाद जौहरी बाजार का इलाका बंद कर दिया गया। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। दरअसल, अस्र की नमाज के बाद सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और विधायक बालमुकुंद आचार्य की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जिन पर पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया।
जानकारी के मुताबिक हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर माहौल खराब करने के आरोप पर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं। सोशल मीडिया पर इस लाठीचार्ज के कई वीडियो सामने आए हैं।
बालमुकुंद आचार्य ने सफाई में क्या कहा?
वहीं विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जामा मस्जिद में घुसकर विवादित पोस्टर लगाए जाने और भड़काऊ नारेबाजी करने को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह गलत व बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा है कि वह और उनका कोई भी समर्थक मस्जिद के अंदर दाखिल नहीं हुआ और ना ही मस्जिद में कोई नारेबाजी की गई. पोस्टर मस्जिद की बाहरी दीवारों पर लगाए गए। आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ के पोस्टर सिर्फ मस्जिद की दीवारों पर ही नहीं बल्कि आसपास के पूरे इलाके में लगाए गए थे।
'मस्जिद के बाहर धार्मिक नारेबाजी के आरोप में गिरफ्तारी की मांग'
हालांकि मुस्लिम समुदाय का कहना है कि उनका गुस्सा दुश्मन देश के खिलाफ नारेबाजी को लेकर नहीं बल्कि मस्जिद के बाहर जो धार्मिक नारे लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई, उसको लेकर है और इसी आरोप के तहत विधायक बालमुकुंद की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।