ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

श्रीनगर: भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है। इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में 9 लोकेशन पर एयर स्ट्राइक किया गया है। भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना ने पीओके और पाकिस्तान के भीतर एयर स्ट्राइक किया है।

गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

एयर स्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में मंगलवार रात नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना गोलीबारी का उचित तरीके से जवाब दे रही है।

उन्होंने कहा कि छह और सात मई की दरमियानी रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के उस पार नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चौकियों से अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की।

सूत्रों के मुताबिक, अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख