नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने आईपीएल के खिलाड़ियों, क्रू मेंबर्स, कमेंटेटर और सपोर्ट स्टाफ के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया है। सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अपील पर वंदे भारत ट्रेन चलाई। वंदे भारत ट्रेन के जरिए ही ऊना से नई दिल्ली तक आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को सुरक्षित लाया गया है। बीसीसीआई ने इसके लिए भारतीय रेलवे को शुक्रिया कहा है।
भारतीय रेलवे ने चलाई वंदे भारत ट्रेन
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार, 8 मई का मुकाबला रद्द कर दिया गया था. खिलाड़ियों की सुरक्षा और लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ये मैच बीच में ही रोक दिया था और स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। मैच रद्द करने के बाद बीसीसीआई ने आपातकालीन बैठक बुलाई। इसके साथ ही ऐलान किया था कि सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं आज भारतीय रेलवे ने बीसीसीआई की अपील पर वंदे भारत ट्रेन अरेंज कर दी।
आईपीएल एक हफ्ते के लिए स्थगित
बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है। आईपीएल के बाकी बचे मैचों को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है। आईपीएल के इन सभी मैचों का शेड्यूल आना अभी बाकी है। आईपीएल के लीग स्टेज के ही अभी 13 मुकाबले बचे हैं, इनमें दिल्ली-पंजाब के बीच होने वाला मैच भी शामिल है।
दिल्ली-पंजाब के मैच का नहीं निकला कोई नतीजा
दिल्ली-पंजाब के बीच हुए मैच का अभी कोई रिजल्ट नहीं दिया गया है। इस मैच के रिजल्ट को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। आईपीएल की वेबसाइट पर भी पॉइंट्स टेबल में दिल्ली-पंजाब के खाते में इस मैच को शामिल नहीं किया गया है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मैच बाकी मुकाबलों के साथ दोबारा खेला जाएगा।