ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश में जो विकास कार्य हुए, उनकी आज भी देश-दुनिया में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय लखनऊ और प्रदेश के अन्य शहरों में जो योजनाएं और परियोजनाएं शुरू की गईं, वे न सिर्फ आधुनिक थीं, बल्कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की छवि को भी बदल दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पुलिस मुख्यालय, एशिया का सबसे बड़ा जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती रिवरफ्रंट जैसा खूबसूरत स्थल और लखनऊ मेट्रो जैसी परियोजनाएं समाजवादी सरकार की सोच और काम की मिसाल हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे है, जिस पर सेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी बनाई गई थी। इस परियोजना को रिकॉर्ड 23 महीनों में पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे पर सुखोई, मिराज और मालवाहक हरक्यूलिस विमान की लैंडिंग हो चुकी है, जो इस परियोजना की गुणवत्ता और महत्व को दर्शाता है।

उन्होंने यह भी बताया कि महान क्रिकेटर कपिल देव ने लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय की सराहना की है, जो समाजवादी सरकार की सोच का नतीजा है।

दरअसल क्रिकेटर कपिल देव ने शुक्रवार को सीएम योगी से मुलाकात के बाद यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 'मैं तो डीजीपी साहब की तारीफ कर रहा था। कुमार साहब हद कर दी यह ऑफिस कॉरपोरेट ऑफिस से बड़ा लग रहा है। इतनी अच्छी सुविधा मिलती है और क्या चाहिए।' पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर कर सपा प्रमुख अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर ही नहीं, बल्कि रोजगार के क्षेत्र में भी बड़ा काम किया। आईटी सिटी में कई कंपनियों के माध्यम से हजारों युवाओं को नौकरी मिली। किसानों के लिए नई मंडियां और दुग्ध प्लांट लगाए गए। जिलों को जोड़ने के लिए चौड़ी सड़कों का निर्माण हुआ। लेकिन, अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने न सिर्फ समाजवादी सरकार के कार्यों को नजरअंदाज किया, बल्कि उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की, जिससे प्रदेश का नुकसान हुआ है।

अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि 2027 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से बनेगी, तो अधूरे और रुके हुए विकास कार्यों को दोबारा शुरू किया जाएगा और प्रदेश को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाया जाएगा। जनता को अब सच्चे विकास की पहचान हो चुकी है और वह बदलाव का इंतजार कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख