नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण द्वारका के नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ऊपर पेड़ गिरने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।’’ महिला का नाम ज्योति (26) बताया गया है। हादसे में उसका पति अजय भी घायल हुआ है, उसकी हालत खतरे से बाहर है।
अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।’’ यह घटना उस समय हुई जब तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। पेड़ अचानक टूटकर ट्यूबवेल के कमरे पर गिर पड़ा, जहां यह परिवार ठहरा हुआ था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कमरे की दीवार ढह गई। इसके नीचे दबने से ज्योति और उसके तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं के कारण परिचालन बाधित होने के कारण तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और 200 से अधिक उड़ानें विलंबित हो गईं। दिल्ली में खराब मौसम के कारण एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया और कई अन्य फ्लाइट में देरी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार 1 मई से 7 मई तक आंधी व बारिश का अनुमान है। इस कारण से तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 1 मई की रात से 4 मई की सुबह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 5 और 6 मई को शाम के समय आंधी-तूफान और बादल गरजने की गतिविधियां रहेंगी। इससे पहले मौसम विभाग 1 से 2 मई के लिए बारिश व आंधी का यलो अलर्ट जारी किया था।