ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

भोपाल: आयकर विभाग ने भाजपा नेता सुशील वासवानी के घर एवं विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मंगलवर सुबह यहां छापे मारे। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग की टीमों ने सबसे पहले भाजपा नेता के बाहरी भोपाल स्थित बैरागढ़ के घर पर छापा मारा। इसके साथ ही उनके अन्य परिसरों पर भी छापे मारे गये, जिनमें वासवानी एवं उसके परिजन की ओर से चलाये जा रहे होटल एवं एक सहकारी बैंक शामिल है। भाजपा नेता पर कालेधन को सफेद करने का आरोप है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलने और नए नोटों के काले धंधे को पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीमों ने ये छापे मारे हैं। हालांकि, आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस पर प्रतिक्रिया करने से मना कर दिया है। अभी इस मामले में विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सुशील वासवानी महानगर सहकारिता बैंक के चेयरमैन भी हैं। बैंक के जरिए बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद करने का उन पर आरोप है। सुशील वासवानी भाजपा के बड़े नेता बताए जाते हैं।

उनकी बहू संगीता भाजपा की पार्षद भी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख