ताज़ा खबरें
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है: पीएम मोदी
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी है कि उनकी बेटी अदिति यादव के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया है। अखिलेश ने कहा है कि इससे हमारा कुछ भी लेना देना नहीं है। अखिलेश ने यह भी कहा कि इसे मेरी ओर से एफआईआर से कम न समझा जाए।

अखिलेश यादव ने लिखा कि 24 घंटे पूरे हुए। इसे हमारी एफआईआर से कम न समझा जाए। इसी बीच हमारी नज़र में ऐसी कई पोस्ट आई हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं। हमारे अपने, हमारे परिवार और पार्टी के नेताओं और हमसे जुड़े हुए लोगों के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करके कुछ असामाजिक तत्व बेहद निंदनीय सोशल मीडिया पोस्ट और सामग्री प्रकाशित कर रहे हैं।

सपा चीफ ने लिखा कि ऐसे विचारों, तस्वीरों से हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। ये सब एक साज़िश के तहत किया जा रहा है, जिसके पीछे या तो कुछ शातिर लोगों का राजनीतिक या आर्थिक मंसूबा है या फिर उन लोगों की अनभिज्ञता जो नहीं जानते हैं कि उनका इस्तेमाल कोई अपना मतलब निकालने के लिए कर रहा है।

उन्होंने लिखा कि अगर भाजपा सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल चाहे तो ऐसे लोगों को 24 घंटे क्या, 24 मिनट में पकड़ सकती है, उसे तो बस ऊपर के आदेश का इंतज़ार है।

अखिलेश की इस पोस्ट पर इटावा में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- पिछले काफ़ी समय से ऐसा हो रहा है, बच्चों के नाम से फर्जी अकाउंट बने हुए हैं। जिन अकाउंट से कुछ भी फर्जी पोस्ट किया जाता है। सरकार को और पुलिस को चाहिए ऐसे फर्जी अकाउंट चलाने वाले लोगों को तुरंत गिरफ़्तार जाए और कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख