ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शुक्रवार को आग लगने से बड़ा हादसा हुआ। राशन की दुकान में आग लगने से 25 लोगों की मौत होने की खबर है। इस हादसे में अब तक 21 लोगों के मौत होने की पुष्टि हो गई है, जबकि आग में कई लोग झुलसे भी हैं। यह भीषण हादसा राशन की दुकान में केरोसिन बांटे जाने के दौरान हुआ. केरोसिन लेने के लिए करीब 100 लोग कतार में लगे थे। तभी कमरे में आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने पूरे कमरे को अपनी जद में ले लिया। आग लगने की वजह से लोग कमरे से बाहर नहीं निकल पाए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हर्रई तहसील में बारगी स्थित सरकारी समिति केंद्र पर शुक्रवार को राशन और केरोसिन वितरण किया जा रहा था। राशन लेने के लिए करीब सैकड़ों ग्रामीण कतार में भवन के सामने मौजूद थे, जबकि केंद्र के अंदर करीब तीन दर्जन लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि केंद्र में वितरण के लिए रखे केरोसिन के भंडारण में अचानक आग लग गई। कुछ ही पल में आग ने पूरे केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख