ताज़ा खबरें
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि कोकरनाग जिले में तड़के चार बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान किया जाना अभी बाकी है। पुलिस ने बताया कि इलाके में गोलीबारी रुक गई है तथा खोजबीन अभियान चलाया गया है। आतंकवादी के पास से एके 47 समेत कई हथियार बरामद हुए हैं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन में देरी का काफी कुछ पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की इन कोशिशों से लेना देना जान पड़ता है कि वह अपनी पार्टी का सत्ताकेंद्र मुफ्ती परिवार में बनाए रखना चाहती हैं। वैसे पीडीपी आधिकारिक रूप से कहती है कि वह बीजेपी के साथ 10 महीने की गठबंधन सरकार के दौरान गठबंधन के एजेंडे के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रही है, लेकिन महबूबा ने अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के बाद की स्थिति में पिछले एक हफ्ते से अपनी पूरी ऊर्जा अपने छोटे भाई को राज्य की राजनीति में उतारने में लगाई हुई है। पीडीपी अध्यक्ष चाहती हैं कि उनके भाई चर्चित 'ओंकार' फिल्म के सिनेमाटोग्राफर तसद्दुक हुसैन अपने कंधों पर पार्टी प्रबंधन की कुछ जिम्मेदारियां लें। दिवंगत मुख्यमंत्री के 44 वर्षीय बेटे पिछले शनिवार को पीडीपी के कोर ग्रुप की बैठक उपस्थित हुए थे, जहां महबूबा को राज्य में सरकार गठन के सिलसिले में अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया था।

श्रीनगर: कट्टरपंथी हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के कश्मीर तक फैलने की संभावना ‘लगभग शून्य’ है और उन्होंने इस बारे में आतंकवादी संगठन के दावों को खारिज किया। गिलानी ने एक बयान में कहा, ‘इस्लामिक स्टेट के कश्मीर तक पहुंचने की संभावना लगभग शून्य है।’ कश्मीर पर इस्लामिक स्टेट के बयान के बारे में गिलानी ने कहा कि इससे ‘भारत सरकार को कश्मीरियों के आंदोलन को पूरी दुनिया में बदनाम करने’ का अवसर मिल जाएगा। इस्लामिक स्टेट के दावों पर सवाल खड़ा करते हुए गिलानी ने कहा कि अगर वह समूह गंभीर होता तो ‘पश्चिम एशिया में अल अकसा मस्जिद को मुक्त करा लेता।’

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने हरकत उल मुजाहिद्दीन के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनका इरादा बारामूला के भीड़भाड़ वाले बाजारों में आईईडी विस्फोट और गोलीबारी करना था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, 'खुफिया जानकारी के अनुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना के 52 राष्ट्रीय राइफल्स ने बारामूला के संगरामा इलाके में एक साझा अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान दो आतंकी इश्फाक अहमद सोफी उर्फ उमर और एजाज अहमद गोजरी उर्फ छोटा कलीमुल्ला को गिरफ्तार किया गया।' उनके पास से चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन, दो हथगोले और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख