नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। अभी-अभी खबर आ रही है कि गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ दिया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह दबाव की वजह से हुआ है। ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि 'गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा। गुजरात के लोगों की जीत हुई।'
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया को तीन घंटे तक हिरासत में रखा। पुलिस ने उन्हें ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाने से छोड़ा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा। गुजरात के लोगों की जीत हुई।
आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उन्हें सरिता विहार थाने ले जाया गया। पीएम मोदी पर विवादित बोल की वजह से राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इटालिया को पूछताछ के लिए समन किया था। पेशी के बाद पुलिस ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि उन्हें विवादित टिप्पणी की वजह से हिरासत में नहीं लिया गया था, बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे 'आप' कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से उन पर एक्शन लिया गया। पुलिस ने गोपाल इटालिया को छोड़ दिया है। उन्हें लगभग तीन घंटे पुलिस हिरासत में रखा गया था। गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात के पटेल समाज इससे रोष में है। इटालिया के पक्ष में आप नेता संजय सिंह ने भी कहा था कि महिला आयोग अब भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर चल रही है।