ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

जमकंडोरना (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है। राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजकोट जिले के जमकंडोरना शहर में एक रैली में मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कांग्रेस से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ बोलना बंद कर दिया है और वह ग्रामीण मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए ‘‘चुपचाप काम कर रही है।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले 20 वर्ष में गुजरात के खिलाफ रहे लोगों ने राज्य को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मेरे खिलाफ जो मन में आया, वह कहा और मुझे ‘मौत का सौदागर' तक बताया।''

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘अचानक वे चुप हो गए हैं। उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है। वे चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं।''

मोढेरा (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात की जनता उन्हें पिछले दो दशकों से आशीर्वाद देती रही है और उनकी जाति को देखे बिना उन्हें वोट देती आई है। रविवार को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने महेसाना जिले में स्थित मोढेरा को सातों दिन 24 घंटे सौर ऊर्जा आपूर्ति वाला गांव घोषित किया।

मोदी ने यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गुजरात की जनता मेरी जाति, मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना पिछले दो दशक से मुझे अपना आशीर्वाद देती आई है।'' प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। यह चुनाव बेहद अहम हैं क्योंकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि कांग्रेस राज्य में पिछले 27 साल से सत्ता से बाहर रहने के चलते विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए है।

नवसारी (गुजरात): नवसारी जिले में शनिवार को कथित तौर पर गुंडों द्वारा पीटे गए कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के शासन में जो भी आवाज उठाता है, उसे पीटा जाता है और जेल भिजवा दिया जाता है। आदिवासी नेता ने आरोप लगाया है कि वह नवसारी के खेरगाम में सभा के लिए जा रहे थे, तभी जिला पंचायत प्रमुख और उनके गुंडों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की और उनके साथ मारपीट की।

भाजपा वालों ने गालियां भी दीं

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत प्रमुख और गुंडों ने उनको जातिसूचक शब्द बोले और गालियां दीं। कहा, "तू आदिवासी होने के नाते एक नेता बन गया है। हम तुझे नहीं चलने नहीं देंगे।"

आदिवासी नेता की पिटाई के बाद शनिवार रात कांग्रेस विधायक के समर्थन में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्रदर्शनकारियों ने जिला पंचायत प्रमुख और उनके गुंडों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर 14 जिलों को जाम करने की चेतावनी दी है।

वडोदरा: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में नाम लिए बिना भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार प्रहार किया। दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की ओर से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर दिलाए गए शपथ के बाद से शुरू हुए विवाद में केजरीवाल ने जोरदार पलटवार किया।

वडोदरा में तिरंगा यात्रा में शिरकत करते हुए केजरीवाल ने कहा उनके खिलाफ लगाए गए पोस्टरों में भगवान का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि ये सभी कंस की औलाद हैं और इनका सफाया करने के लिए उनका जन्म हुआ है। दिल्ली के सीएम ने खुद को कट्टर हनुमान भक्त बताया और कहा कि उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ है।

वडोदरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बारिश में आप इतने घंटों से इंतजार कर रहे हैं। मौसम खराब की वजह से हम हेलीकाप्टर से उड़ नहीं पाए लेकिन आपसे मिलना था इसलिए हम तीन घंटे का सफ़र कर रोड से आएं हैं। दोस्तों आई लव यू टू।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख