ताज़ा खबरें
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि चीन सहित दुनिया के सभी देश उनसे व्यापार समझौते को लेकर बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने यह बयान अपनी टैरिफ नीति (आयात शुल्क लगाने की नीति) के संदर्भ में दिया। ट्रंप ने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर अब साफ नजर आने लगा है और कई देश अमेरिका के साथ नए व्यापार नियम तय करने में रुचि दिखा रहे हैं। ट्रंप प्रशासन की इस टैरिफ नीति ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार में हलचल मचा दी है और इससे कई देशों के साथ अमेरिका के रिश्तों पर असर पड़ा है।

ट्रंप ने कहा, “हर कोई मुझसे मिलना चाहता है, चीन भी। वे सभी व्यापार समझौते के लिए बातचीत करना चाहते हैं।” ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से फोन पर बात की, जो काफी सकारात्मक रही। इसके अलावा, उन्होंने जापान के बड़े व्यापार अधिकारियों से भी मुलाकात की। ये बैठकें व्यापार और टैरिफ से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, "मेक्सिको की राष्ट्रपति से बातचीत बहुत फायदेमंद रही।"

उन्होंने लिखा, "जापान के व्यापार प्रतिनिधियों से भी अच्छी बैठक हुई। हर देश, यहां तक कि चीन भी मुझसे मिलना चाहता है।"

ट्रंप ने चीन पर लगाया 245% का नया ट्रैरिफ

ट्रंप सरकार ने चीन से आने वाले सामानों पर 245% तक का नया टैरिफ (आयात कर) लगाने का एलान किया है। इससे अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ गया है। व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट जारी कर इस फैसले की जानकारी दी। फैक्ट शीट के अनुसार, 75 से ज्यादा देश अमेरिका के साथ नए व्यापार समझौतों के लिए बातचीत कर रहे हैं। इन देशों पर अभी ज्यादा टैरिफ नहीं लगाया गया है, लेकिन चीन ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कदम उठाए हैं इसलिए उस पर 245% तक का टैरिफ लागू रहेगा। हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह नहीं बताया कि यह टैरिफ किन सामानों पर और कब से लागू होगा। चीन ने भी अमेरिका के इस कदम का विरोध किया है।

भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की शुरुआत

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत शुरू करने की तैयारी चल रही है. इस हफ्ते भारतीय अधिकारी वाशिंगटन जाकर कुछ मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, वाणिज्य विभाग के अधिकारी राजेश अग्रवाल इस टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. पिछले महीने अमेरिकी अधिकारी ब्रेंडन लिंच (25-29 मार्च) को भारत आए थे और व्यापार पर बात की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिन के लिए टैरिफ को रोका है। ऐसे में दोनों देश इस समय का उपयोग समझौते के लिए सहमति बनाने में करना चाहते हैं। अगर सब ठीक रहा तो जल्द एक व्यापार समझौता हो सकता है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख