ताज़ा खबरें
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया

वाशिंगटन: पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत में तनाव चरम पर है। इस बीच अब अमेरिका का भी बयान सामने आया है। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों से बात की है और उसका कहना है कि मसले को बातचीत के साथ हल करना चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है।

अमेरिका, पाकिस्तान और भारत दोनों देशों के संपर्क में है। इसको लेकर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "अमेरिका दोनों देशों के संपर्क में है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने मुझे इस बारे में एक नोट भी दिया है। इसलिए हम कश्मीर की स्थिति के विषय में भारत और पाकिस्तान से संपर्क कर रहे हैं।''

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री को उम्मीद है कि वे जल्द ही भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे। वे अन्य राष्ट्रीय नेताओं और विदेश मंत्रियों को इस मुद्दे पर देशों से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

पूरी दुनिया की भारत-पाकिस्तान पर नजर

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने आगे कहा, "अमेरिकी विदेश मंत्री दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे। हम उस क्षेत्र में होने वाले घटनाक्रमों पर भी नजर रख रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं, हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ कई स्तरों पर संपर्क में हैं। हम निश्चित रूप से सभी पक्षों को जानकर एक सही समाधान के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। दुनिया इस पर नजर रख रही है।''

'अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएगा भारत'

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते पहलगाम आतंकवादी हमले के कुछ ही घंटों बाद पीएम मोदी को फोन किया था। भारतीय प्रधानमंत्री ने उस फोन कॉल पर कहा था, 'भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्प है' जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि भारत न केवल हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को बल्कि उनके समर्थकों को भी दंडित करने की इच्छा रखता है, जो पाकिस्तान की ओर इशारा करता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख