ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: आभूषण विक्रेताओं की हाजिर मांग घटने और विदेशों में कमजोरी के रूख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव दो माह के उच्चतम स्तर से 200 रुपये की गिरावट के साथ 26,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 355 रुपये की गिरावट के साथ 33,500 रुपये प्रति किग्रा रह गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5% शुद्धता की कीमत 200-200 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26250 रुपये और 26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। कल इसमें 120 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 22,300 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

नई दिल्ली: एशियाई बाजारों में कच्चा तेल की कीमतें करीब 12 वर्षों के निम्न स्तर पर जाने से बाजार के कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में आज कच्चा तेल की कीमत 8 रुपये की गिरावट के साथ 2,182 रुपये प्रति बैरल रह गई। एमसीएक्स में कच्चा तेल के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 8 रुपये अथवा 0.37% की गिरावट के साथ 2,182 रुपये प्रति बैरल रह गये जिसमें 534 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार कच्चा तेल के जनवरी डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 5 रुपये अथवा 0.24% की गिरावट के साथ 2,084 रुपये प्रति बैरल रह गये जिसमें 3,979 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि एशियाई कारोबार में कच्चा तेल की कीमतें 31 डॉलर प्रति बैरल से नीचे जाने के बाद कारोबारी धारणा कमजोर रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख