ताज़ा खबरें
सीजफायर पर फारूक बोले- 'हमारी पार्टी दोस्ती की पक्षधर रही है'
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

जयपुर: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए थे, इसके जवाब में राजस्थान निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन ही बना पाई और 2 रनों के करीबी अंतर से मैच हार गई। लखनऊ टीम की जीत के हीरो आवेश खान रहे, जिन्होंने डेथ ओवरों में यशस्वी जायसवाल समेत 3 बल्लेबाजों को आउट किया। मौजूदा सत्र में यह लखनऊ की पांचवीं जीत है। अब टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान आठ में से छह मैच गंवाने के बाद आठवें पायदान पर खिसक गई।

राजस्थान को मिला था 181 का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स को 181 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसने काफी बढ़िया शुरुआत की। अपने आईपीएल डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 20 गेंद में 34 रनों की पारी खेली। वैभव ने जायसवाल के साथ मिलकर 85 रनों की शानदार सलामी साझेदारी की। इन-फॉर्म बल्लेबाज नितीश राणा इस बार नहीं चल पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने मोर्चा संभाला और 62 रनों की पार्टनरशिप पर राजस्थान की जीत की उम्मीदों को पंख लगाए। इस बीच 5 मैचों के अंतराल में 2 विकेट गिरने से मैच का रुख बदला हुआ नजर आया। जायसवाल 74 रन बनाकर, वहीं रियान पराग 39 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल और पराग मात्र 5 रनों के अंतराल पर अपना-अपना विकेट गंवा बैठे थे।

आवेश खान की 3 गेंदों ने पलटा मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के असली हीरो आवेश खान रहे, जिन्होंने देथ ओवरों में 3 विकेट लिए। मैच वहां पलटा जब राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में आवेश ने 2 विकेट लिए। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल को 74 के स्कोर पर आउट किया, वहीं इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग भी 39 के स्कोर पर चलते बने। पारी का 20वां ओवर भी आवेश खान ने किया। शिमरोन हेटमायर अब भी राजस्थान की उम्मीद बने हुए थे, लेकिन आवेश खान ने उन्हें 12 के स्कोर पर आउट कर दिया।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी का दमदार डेब्यू

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया। वो आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं। अपने डेब्यू में उन्होंने 20 गेंद में 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख