ताज़ा खबरें
सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक, गोलीबारी
सीजफायर पर फारूक बोले- 'हमारी पार्टी दोस्ती की पक्षधर रही है'
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

जम्मू: पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के जारी रहने पर अनिश्चितता बने रहने के बीच नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यदि पेशकश की जाए तो उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए बीजेपी से गठबंधन पर विचार करने के लिए तैयार है। फारूक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, यदि ऐसा प्रस्ताव आता है तो नेशनल कांफ्रेंस कार्य-समिति (की बैठक) बुलाएगी और इस पर चर्चा करेगी। यदि ऐसे हालात पैदा होते हैं तो नेशनल कांफ्रेंस इस पर विचार कर सकती है, क्योंकि हमने दरवाजे बंद नहीं किए हैं। हमारे दरवाजे खुले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने पूछा था कि यदि उन्हें बीजेपी की ओर से राज्य में गठबंधन सरकार बनाने का प्रस्ताव मिलता है, तो उनकी पार्टी का रुख क्या होगा।

जम्मू-कश्मीर की 87-सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 25, जबकि नेशनल कांफ्रेंस के 14 विधायक हैं। फारूक ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। बीते 7 जनवरी को मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के अचानक हुए निधन से पहले यह गठबंधन राज्य में 10 महीने सरकार चला चुका है। सईद के निधन के बाद से ही अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख