ताज़ा खबरें
सीजफायर पर फारूक बोले- 'हमारी पार्टी दोस्ती की पक्षधर रही है'
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

श्रीनगर: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुला सरकार ने 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर इन पर्यटक स्थलों को बंद करने का फैसला लिया है। आतंकवादी हमलों की संभावना को लेकर खुफिया चेतावनी के बीच यह फैसला लिया गया है। खबरों में कहा गया है कि पहलगाम हमले के बाद घाटी में कुछ स्लीपर सेल सक्रिय हो गए हैं, उन्हें गतिविधि शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

खबरों के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद घाटी में कथित सक्रिय आतंकियों के घरों को बम से उड़ाने के बाद इसका बदला लेने के लिए टीआरटी द्वारा कुछ टार्गेटेड हत्याओं के साथ बड़े हमलों को अंजाम देने की कोशिश के बारे में खुफिया चेतावनी मिली है। सुरक्षा बलों ने गुलमर्ग, सोनमर्ग और लेक इलाकों समेत कई संवेदनशील पर्यटन स्थलों पर पुलिस के विशेष ऑप्स समूह से एंटी फिदायीन दस्तों को तैनात किया गया है। घाटी में आतंकी घटना के बाद सामान्य तौर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी जाती है।

पहलगाम आतंकी हमले को 6 दिन बीत चुके हैं। बीते 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम के बैसारन घाटी में हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान चल गई थी। मृतकों में ज्यादातर सैलानी थे। हमले कई लोग घायल भी हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को अबतक अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख