ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

नई दिल्ली: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष जारी है। हिज्बुल्लाह ने दावा किया है कि तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर पर उसकी तरफ से मिसाइल दागे गए हैं। हिज्बुल्लाह की तरफ से कहा गया है कि इजरायल पर 4 मिसाइल हमले किए गए हैं। इधर इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ 'सीमित, स्थानीय और लक्षित' जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है।

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ फोन पर बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने वॉशिंगटन का समर्थन दोहराया। हालांकि उन्होंने इजरायल-लेबनान सीमा के दोनों ओर नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक कूटनीतिक समाधान की जरुरत पर बल दिया।

इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को मार गिराया था

मध्य पूर्व में पिछले कुछ दिनों में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के इजरायली हमले में मारे जाने के बाद इस आशंका को बल मिला है कि यह पूरा क्षेत्र एक बड़े संघर्ष में उलझ सकता है।

नई दिल्ली: इजरायल ने लेबनान में एक बड़े जमीनी युद्ध की तैयारी करते हुए हिजबुल्लाह के खिलाफ छोटे जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि इजराइल ने अमेरिका को चल रहे इन हमलों के बारे में सूचित कर दिया है। हालांकि इजरायल ने बड़े ऑपरेशन की योजना के बारे में समय नहीं बताया है। अधिकारी के अनुसार, अमेरिका ने इज़रायल को लेबनान में अपने अभियानों को रोकने के लिए नहीं कहा है, क्योंकि वाशिंगटन इज़रायल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।

एक पश्चिमी अधिकारी, जिनका देश सीधे तौर पर तनाव कम करने के प्रयासों में शामिल है, उन्होंने कहा कि लेबनान में इजरायल का जमीनी अभियान हैरान करने वाला है। राजनयिक ने कहा कि इज़रायल ने संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी सहयोगियों के साथ अपनी योजनाएं साझा की हैं कि उनका ऑपरेशन सीमित होगा।

अधिकारी ने स्थिति की संवेदनशीलता के कारण नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि ये स्पष्ट नहीं है कि इज़रायल ने व्यापक ऑपरेशन पर अंतिम निर्णय लिया है या नहीं। इजरायली सेना ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने पश्चिमी एशिया के हालात पर चर्चा की। उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। पीएम ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों की चर्चा की। हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

हाल ही में इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के हमले में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि दुनिया में ऐसे आतंवादियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने ईरान के अयातुल्ला शासन को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि ईरान या मध्य पूर्व में कोई भी जगह इजरायल की पहुंच से बाहर नहीं है।

बेरूत: इजरायल और लेबनान के बीच मौजूदा संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इसी संबंध में लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बीते रविवार को इजरायली सेना ने दो अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 45 लोग मारे गए और 76 घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, हमला दक्षिणी लेबनानी गांव ऐन अल-डेल्ब और पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में बाल्बेक-हर्मेल क्षेत्र में किया गया। जिसमें ऐन अल-डेल्ब में 24 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। जबकि बाल्बेक-हर्मेल में कम से कम 21 लोग मारे गए और 47 अन्य घायल हो गए।

हाल के दिनों में इजरायल की तेज बमबारी के कारण हज़ारों लेबनानी नागरिकों को घर छोड़कर दूसरी जगह भागना पड़ रहा है। हवाई हमले में इमारतों को नष्ट कर दिया गया है। प्रमुख बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया है। बता दें कि इजरायल ये हमला हिजबुल्लाह के आतंकियों को खत्म करने के लिए कर रहा है। हाल ही में हसन नसरुल्लाह को मौत के घाट उतारने के बाद से इजरायल का हौसला सातवें आसमान पर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख