ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब

सिंगापुर: भारत और सिंगापुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवाद शांति और स्थिरता के लिए ‘‘सबसे बड़ा एकल खतरा’’ बना हुआ है। उन्होंने सभी तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए मजबूत प्रतिबद्धता जताई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिंगापुर की दो दिवसीय यात्रा के दौरान जारी एक संयुक्त बयान में, दोनों देशों ने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘‘किसी भी आधार पर आतंकी कृत्यों को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता।’’

चीन पर परोक्ष हमले में, समृद्धि और सुरक्षा के बीच संबंध को रेखांकित करते हुए नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार दक्षिण चीन सागर में नौवहन और उसके ऊपर उड़ान की स्वतंत्रता के महत्व की पुष्टि की।

भारत और सिंगापुर ने बृहस्पतिवार को अपने द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’’ तक बढ़ाया और सेमीकंडक्टर में सहयोग सहित चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के आमंत्रण पर यहां आए थे।

बंदर सेरी बेगवान: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि भारत और ब्रुनेई ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निरंतर नौवहन और उड़ान की स्वतंत्रता का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ब्रुनेई में स्थापित टेलीमेट्री ट्रैकिंग एवं टेलीकमांड (टीटीसी) केंद्र को जारी रखने के लिए ब्रुनेई दारुस्सलाम की भरपूर सराहना की। इस केंद्र से भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में जारी उसके प्रयासों में मदद मिली। संयुक्त बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी, ब्रुनेई के सुल्तान ने संयुक्त अभ्यास के जरिए रक्षा एवं समुद्री सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया।

बयान के अनुसार, ‘‘दोनों नेताओं ने शांति, स्थिरता, समुद्री रक्षा और सुरक्षा को बनाए रखने एवं बढ़ावा देने के साथ नौवहन एवं उड़ान की स्वतंत्रता का सम्मान करने एवं अंतरराष्ट्रीय कानून विशेष रूप से समुद्री कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीएलओएस) 1982 के अनुरूप निर्बाध वैध व्यापार की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।’’

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को आतंकी हमला हुआ। यहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। काबिल पुलिस ने हमले की पुष्टि की है।

काबुल पुलिस ने बताया एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी में विस्फोट कर दिया। इसमें 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग जख्मी हुए हैं।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जारदान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज दोपहर एक व्यक्ति अपने शरीर पर विस्फोटक बांधकर विस्फोट कर दिया। दुर्भाग्य से एक महिला समेत छह नागरिक मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए।

किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

हालांकि, अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये हमला दक्षिण काबुल के कला ए बख्तियार इलाके में हुआ।

वॉशिंगटन: रफाह के पास हमास सुरंग में 6 बंधकों की लाश मिली है, जिसमें अमेरिकी नागरिक हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन भी शामिल हैं। खबर की पुष्टि होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भड़क गए हैं, उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि 'हमास को अपने अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी।' ह्वाइट हाउस ने कहा कि 'हमास एक दुष्ट आतंकवादी संगठन है। इन हत्याओं के साथ ही हमास के हाथों पर और भी अधिक अमेरिकी खून लगा है। हमास ने इजरायल के लोगों और इजरायल में अमेरिकी नागरिकों के लिए जो खतरा पैदा किया है, उसे खत्म किया जाना चाहिए और हमास गाजा पर नियंत्रण नहीं कर सकता है।' बता दें कि गाजा पट्टी और मिस्र के बीच रफाह है, जहां पर एक क्रॉसिंग मौजूद है, इसी के जरिए बगैर इजरायल में घुसे सीधे गाजा में मदद भेजी जा सकती है।

हमास की सुरंग से 6 बंधकों के शव मिलने के बाद खान यूनिस के दक्षिण-पूर्व में अल-फखरी शहर पर इजरायली सेना छापे मारना शुरू कर दी है, साथ ही तोपखाने से गोलाबारी की जा रही है। इस मसले में इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि गाजा से बरामद शव 7 अक्टूबर को बंधक बनाए गए लोगों के हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख