ताज़ा खबरें
कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश

नई दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने उन खबरों में ‘कुटिल साजिश’ देखी, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर अपने इतालवी समकक्ष मात्तियो रेंजी से मुलाकात की थी। नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि यह प्रतीत होता है कि एक आरोपी की ओर से किए गए निराधार और झूठे दावों को इतनी विश्वसनीयता देकर इस निचले स्तर पर जाकर मोदी नीत राजग सरकार की छवि धूमिल करने की साजिश चल रही है। वह मीडिया में आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें जेम्स क्रिश्टियन माइकल द्वारा लगाए गए आरोपों का ब्योरा दिया गया है। उसमें कहा गया था कि मोदी और रेंजी के बीच न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई थी जहां मोदी ने कथित तौर पर जेल में बंद इतालवी मरीनों को छोड़ने के लिए हेलिकॉप्टर सौदे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ‘गड़बड़ी’ करने का साक्ष्य मांगा था। मंत्री ने खबर को बेहद आपत्तिजनक और ‘शरारतपूर्ण दुष्प्रचार’ करार देते हुए भारत और इटली के प्रधानमंत्रियों के बीच बैठक से इनकार किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख