ताज़ा खबरें
कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा

नई दिल्ली: अगस्तावेस्टलैंड डील पर जारी संग्राम के बीच रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर आज (बुधवार) दोपहर 2 बजे राज्यसभा में इस मुद्दे पर बयान देंगे। इस पर चर्चा के लिए मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पर्रिकर अपने बयान में कुछ नए खुलासे कर सकते हैं, जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का नाम हो सकता है। भाजपा गांधी परिवार पर सीधा हमला बोलने की तैयारी में है। राज्यसभा में अगस्तावेस्टलैंड पर बहस की अगुवाई भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्यसभा में मौजूद नहीं होंगे। अपने बचाव में कांग्रेस भी हमलवार रुख अपनाएगी। राज्यसभा में अगस्तावेस्टलैंड पर बहस के दौरान भाजपा के हमलों से निपटने की रणनीति बनाने के लिए आज सुबह 10 बजे सोनिया गांधी के निवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। बीती शाम भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई थी। माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी, आनंद शर्मा और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी बहस का मोर्चा संभाल सकते हैं। कांग्रेस की रणनीति पीएम मोदी और उनके इटैलियन समकक्ष के बीच समझौते के आरोपों पर सरकार को घेरने की हो सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख