ताज़ा खबरें
सेना ने पाक में आतंकियों और उनके ढांचे को किया तबाह: डीजीएमओ
सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाएं पीएम मोदी: राहुल गांधी
'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी'- सीजफायर के बीच वायुसेना का बयान
सीजफायर पर पीएम की अध्यक्षता में बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक: कांग्रेस

नई दिल्ली: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर चल रही वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया। इस समझौते में दोनों देशों के लोगों की भलाई पर फोकस किया जा रहा है।

दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक तकनीक और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के प्रयासों को सराहा। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया और इन मुद्दों के समाधान के लिए संवाद और कूटनीति पर जोर दिया। उप राष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भारत यात्रा पर आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में वॉशिंगटन डीसी दौरे को याद किया और बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई चर्चा भारत-अमेरिका सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए एक रोडमैप बन गई है। इसमें अमेरिका के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (एमएजीए) और भारत की 'विकसित भारत 2047' दृष्टिकोण की ताकत का उपयोग करने की बात की गई।

उन्होंने व्यापार समझौते में प्रगति का स्वागत किया। ऊर्जा, रक्षा, और तकनीकी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे सहयोग की सराहना की। दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि संवाद और कूटनीति से ही दुनिया की समस्याएं हल हो सकती हैं।

उप राष्ट्रपति वेंस का भारत दौरा

वेंस का पहला भारत दौरा है, जो चार दिन का है। वह दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएंगे। यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब अमेरिका ने कई देशों पर जवाबी टैरिफलगाए हैं, जिनमें भारत भी शामिल है। अमेरिका ने 90 दिनों के लिए 10% की दर से सीमित टैरिफ लगाए हैं, ताकि बातचीत का मौका मिल सके। भारत और अमेरिका के बीच इसी सिलसिले में व्यापार समझौते की वार्ता तेज हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी और बच्चों को भारत आने पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप के लिए भी शुभकामनाएं भेजीं और कहा कि वे उनके भारत दौरे का इंतजार कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख