ताज़ा खबरें
सेना ने पाक में आतंकियों और उनके ढांचे को किया तबाह: डीजीएमओ
सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाएं पीएम मोदी: राहुल गांधी
'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी'- सीजफायर के बीच वायुसेना का बयान
सीजफायर पर पीएम की अध्यक्षता में बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक: कांग्रेस

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए हैं। वे दो दिन जेद्दा में होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकाता होगी। इन दोनों के बीच कई अहम मसलों पर बातचीत होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी बातचीत का क्या एजेंडा होगा। भारत और सऊदी अरब कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ''मैं जेद्दा, सऊदी अरब के लिए रवाना हो रहा हूँ। मैं यहां कई बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लूँगा। भारत, सऊदी अरब के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देता है। पिछले एक दशक में द्विपक्षीय संबंधों को काफी गति मिली है। मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हूँ। वहाँ भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूँगा।'' प्रधानमंत्री मोदी का सऊदी अरब दौरा कई मायनों में अहम होने वाला है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, भारत और सऊदी अरब के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। इसमें भारतीय हज यात्रियों के लिए कोटा सहित और भी मुद्दों पर बातचीत होगी।

ऐसा होगा प्रधानमंत्री मोदी का पूरा शेड्यूल 

प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचने के बाद शाम 7.00 बजे (सऊदी अरब के टाइम के हिसाब से शाम 4.30 बजे) भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। वे रात 8 बजे से (सऊदी अरब के टाइम के हिसाब से शाम 5.30 बजे) रॉयल पैलेस में होंगे।

2025 में बढ़ गया हज यात्रियों का कोटा 

भारत का हज कोटा 2014 में 136,020 था, जो कि 2025 में बढ़ाकर 175,025 कर दिया गया। इसमें 122,518 यात्री हज कमेटी के जरिए जाते हैं। वहीं 52,507 यात्री निजी टूर ऑपरेर्स के साथ जाते हैं। सऊदी अरब ने निजी ऑपरेटरों के कोटे में 80 प्रतिशत कटौती की थी। लेकिन भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद 10,000 अतिरिक्त वीजा बहाल किए गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख