ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

नई दिल्ली:अपनी सरकार की दूसरी वषर्गांठ मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सुशासन के माध्यम से पिछले दो सालों में बदलाव आया है। उन्होंने भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेकने तथा सालों-साल से लूट का शिकार बने लोगों के लिए जीवन को आसान बनाने की प्रतिबद्धता जतायी। इंडिया गेट पर 'एक नई सुबह' नाम से आयोजित पांच घंटे के मेगा शो के समापन भाषण में पीएम मोदी ने विपक्षी दल पर अवरोध खड़ा करने के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि लोग इसे देख सकते हैं और सच ढूंढ सकते हैं। कोल ब्लॉक आवंटन समेत संप्रग सरकार के दौरान के घोटालों और स्कैंडलों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार की बुराई पर अंकुश लगाना इस सरकार का मुख्य ध्येय रहा है और लोग पिछले शासन से तुलना कर इसे देख सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब तक हम पिछली सरकार के दिनों के दौरान किए गए कामकाज को याद नहीं करेंगे, हम इस बात अहसास नहीं कर पायेंगे कि कौन सा बड़ा कार्य हुआ है। मैं देश के लोगों के सामने संतोष के भाव के साथ खड़ा हूं। हम अपने कामकाज की बारीक मूल्यांकन होने के बावजूद लोगों का विश्वास और उत्साह हासिल करने में समर्थ रहे हैं। लोगों का विश्वास दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इससे हमारा भी विश्वास बढ़ता है।’ मोदी ने कहा, ‘मैं उन लोगों के बारे में ऐसा नहीं कह सकता जिनके लिए हमारा विरोध करना राजनीतिक कारणों से जरूरी है। यह तो स्वभाविक है। लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं। एकतरफ विकासवाद है तो दूसरी तरफ विरोधवाद है।’

नई दिल्ली: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर इसकी ‘उपलब्धियों’ को प्रचारित करने के मकसद से आयोजित एक समारोह में शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों, बिग बी अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं और अन्य बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। मुख्य कार्यक्रम यहां इंडिया गेट पर आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने सरकार की ओर विभिन्न क्षेत्रों में उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में कई कैबिनेट मंत्रियों ने मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी और विजयवाड़ा जैसे देश के अलग-अलग क्षेत्रों से हिस्सा लिया। ‘एक नई सुबह’ नाम के इस पांच घंटे के कार्यक्रम का दूरदर्शन ने पूरे देश में सीधा प्रसारण किया। इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के बारे में बात की। अमिताभ ने ऐसे समय में सरकार के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जब विपक्षी पार्टियां पनामा पेपर लीक मामले में उनका नाम आने को लेकर कई सवाल उठा रही हैं। किरेन रिजीजू, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबुल सुप्रियो जैसे युवा मंत्रियों ने ‘नई दृष्टि, नया भारत’ के बारे में बातें की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विजन’ और विभिन्न कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए उनकी तारीफ के पुल बांधे। राठौड़ ने कहा, ‘वह हमारे बीच सबसे युवा हैं।’ बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन और दूरदर्शन की जानीमानी एंकर नीलम शर्मा ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने 96.36 पास प्रतिशत के साथ लड़कों को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया। लड़कों का पास प्रतिशत 96.11 रहा। सीबीएसई 10वीं बोर्ड के आज (शनिवार) घोषित परिणाम में इस बार कुल पास प्रतिशत 96.21 रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.11 प्रतिशत कम है। पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड के छात्रों का पास प्रतिशत 97.32 दर्ज किया गया था। क्षेत्रवार आधार पर तिरूवनंतपुरम क्षेत्र सबसे अव्वल रहा जिसके छात्रों का पास प्रतिशत 99.87 दर्ज किया गया। इसके बाद चेन्नई क्षेत्र का प्रदर्शन रहा, इस क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 99.69 दर्ज किया गया। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 14,91,293 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक रही। श्रेणी के हिसाब से केंद्र सरकार संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसके छात्रों का पास प्रतिशत 98.87 रहा जबकि केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का पास प्रतिशत 98.85 दर्ज किया गया। निजी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 97.72 रहा जबकि सरकारी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 86.61 दर्ज किया गया।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर रोजगार,औद्योगिक, कृषि एवं आर्थिक विकास समेत सभी मोर्चों पर असफल रहने का आरोप लगाया है। पार्टी ने शनिवार को कहा कि दो साल के दौरान जन सामान्य ही नहीं, बल्कि एनडीए के सहयोगी दल भी सरकार से खुश नहीं हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यलय में सरकार की नाकामियां बताने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। उन्होंने कहा, वित्तीय घाटे, कोयला एवं उर्वरक उत्पादन में सुधार के सरकार के प्रयास सकारात्मक हैं। लेकिन अन्य सभी मोर्चों पर वह असफल साबित हुई है। औद्योगिक, कृषि, रोजगार, वार्षिक विकास दर आदि के स्तर पर दो साल के दौरान नकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। चिदंबरम ने कहा, सरकार ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस मोर्चे पर वह पूरी तरह विफल रही है। पढ़ाई पूरी करने के बाद लाखों युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। कृषि क्षेत्र में भी सरकार का रिकाॠर्ड निराशाजनक है। वर्ष 2013-14 के दौरान कृषि विकास दर नकारात्मक थी और अब उसमें मामूली सुधार हुआ है। सरकार सूखे से निपटने में असफल रही। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान बेहाल है। उनके समक्ष जीवन का संकट खड़ा हो गया है। पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, कंपनियों की सालाना बिक्री दर नकारात्मक दर्ज की गई है। इसकी वजह से कर्ज मांग दो दशक के निचले स्तर पर है। निर्यात में गिरावट आई है। औद्योगिक विकास दर 2015-16 के दौरान महज 2.4 प्रतिशत रही है। कांग्रेस ने सरकार के महत्वकांक्षी 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे गतिहीन करार दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख