ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण द्वारका के नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ऊपर पेड़ गिरने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।’’ महिला का नाम ज्योति (26) बताया गया है। हादसे में उसका पति अजय भी घायल हुआ है, उसकी हालत खतरे से बाहर है।

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।’’ यह घटना उस समय हुई जब तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। पेड़ अचानक टूटकर ट्यूबवेल के कमरे पर गिर पड़ा, जहां यह परिवार ठहरा हुआ था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कमरे की दीवार ढह गई। इसके नीचे दबने से ज्योति और उसके तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

नई दिल्ली: रूह अफजा के खिलाफ वीडियो मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव को फटकार लगाई है। अदालत ने कहा है कि उनको अदालत में पेश होना होगा। इसके साथ ही अदालत ने उनके खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करने की बात कही है। बता दें कि बाबा रामदेव ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें लोकप्रिय स्क्वैश ड्रिंक रूह अफजा पर 'शरबत जिहाद' वाली टिप्पणी की गई थी। इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान बाबा को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन बाबा रामदेव आज कोर्ट में पेश नहीं हुए।

बाबा रामदेव आज भी अदालत में नहीं हुए पेश 

अदालत ने रामदेव को एक हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था, जिसमें उनसे वचन मांगा गया था कि भविष्य में हमदर्द के खिलाफ वह कोई आपत्तिजनक बयान, विज्ञापन या सोशल मीडिया पोस्ट जारी नहीं करेंगे। कोर्ट ने इसके लिए उनको एक सप्ताह का समय दिया था। मामले की अगली सुनवाई 1 मई को तय की थी। लेकिन बाबा रामदेव आज भी अदालत में पेश नहीं हुए।

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024-25 में एक बार फिर लेफ्ट गठबंधन का दबदबा बना रहा है। इस चुनाव में आइसा-डीएसएफ गठबंधन ने अध्यक्ष समेत कुल 3 प्रमुख सीटों पर विजय प्राप्त की, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 1 सीट पर जीत हासिल की। एबीवीपी का दावा है कि उसने विभिन्न स्कूलों और विशेष केंद्रों में 44 काउंसलर सीटों में से 23 पर सफलता प्राप्त की है, जो जेएनयू की छात्र राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देती है.

आइसा-डीएसएफ के उम्मीदवार नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, उन्हें 1702 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी शिखा (एबीवीपी) को 1430 वोट मिले। वहीं, डीएसएफ की मनीषा उपाध्यक्ष और मुन्तेहा फातिमा महासचिव चुनी गईं। एबीवीपी के वैभव मीना ने संयुक्त सचिव पद पर विजय प्राप्त की, उन्हें 1518 वोट मिले। जेएनयूएसयू चुनाव के लिए शुक्रवार (25 अप्रैल) को मतदान हुआ था, जिसमें कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव की प्रक्रिया में छात्रों की बड़ी भागीदारी को दर्शाता है।

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी के मेयर इलेक्शन में बीजेपी को जीत मिली है। पार्टी के इकबाल राजा सिंह दिल्ली के मेयर बन गए हैं। इकबाल को 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को महज आठ वोट मिले। आठ वोट होने के बावजूद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारा था, जबकि आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया था।

इस बार का चुनाव विशेष रूप से दिलचस्प रहा, क्योंकि सत्तारूढ़ आप ने इन पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं करवाया था। साथ ही, चुनाव प्रक्रिया से बहिष्कार भी कर दिया था। दोनों पदों के लिए विपक्षी दल भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों के बीच मुकाबला था। एमसीडी सदन में भाजपा के पास 135 वोट हैं, जबकि कांग्रेस के पास केवल आठ वोट हैं। आप के पास 119 वोट हैं। 

एमसीडी मेयर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।" 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख