ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक युवक ने एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी के लिए पैर छूकर माफी मांगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो में कार्यरत एयर होस्टेस अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी, तभी दो युवकों ने उस पर कथित रूप से फब्तियां कसीं। एयर होस्टेस ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान भरत और कल्याण के रूप में हुई है। यह घटना रविवार की है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि दोनों ने शराब के नशे में एयर होस्टेस से खराब व्यवहार किया था। बाद में दोनों ने इसके लिए माफी मांगी है।

आरोपियों ने महिला से हाथ जोड़कर शिकायत न दर्ज कराने का अनुरोध किया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों आरोपियों में से एक लगातार माफी मांग रहा था।

इसके बाद एयर होस्टेस ने उसे घुटने के बल बैठने को कहा। जब आरोपी घुटने के बल बैठ गया तो एयर होस्टेस ने पैर छूने के लिए कहा। पैर छूकर माफी मांगने के बाद एयर होस्टेस ने शिकायत नहीं दर्ज कराई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख