नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की वैश्विक स्तर पर बेइज्जती हो चुकी है और उसका दोयम चेहरा पूरी दुनिया ने देख लिया है। अब भारत सरकार ने सांसदों की अगुवाई में सात डेलीगेशन बनाए हैं, जो विदेशों में जाकर पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे। इनमें सांसदों, मंत्रियों के अलावा पूर्व राजदूतों को भी शामिल किया गया है। पाकिस्तान, भारत की नकल करने से बाज नहीं आ रहा है। अब पाकिस्तान ने भी पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में एक हाई लेवल कमेटी बनाई है, जो विदेशों में जाकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का पक्ष रखेगी।
भारत की नकल पर उतारू हैं पीएम शहबाज शरीफ
बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में पाकिस्तान ने एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें पूर्व मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान, हिना रब्बानी खार और पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी शामिल हैं। बिलावल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुझे वैश्विक मंच पर पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का अनुरोध किया। मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
पीएम मोदी की तरह शहबाज भी जवानों से मिले
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंचकर इंडियन एयरफोर्स के जवानों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की ओर से बोले गए झूठ को भी बेनकाब कर दिया। उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पीएम मोदी की नकल करते हुए नजर आए और अपनी सैन्य यात्राएं शुरू कर दीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। पाकिस्तान ने दावा किया कि पीएम शरीफ सियालकोट स्थित पसरूर छावनी गए थे, जहां उन्होंने पाकिस्तानी सेना से मुलाकात की।
भारत की तरह बुलाईं बैठकें
भारत की सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठकों की नकल करते हुए पाकिस्तान में भी नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (एनएससी) की बैठकें बुलाई गईं। यहां तक कि पीएम मोदी के सशस्त्र बलों को ऑपरेशन के तरीके, समय और टारगेट को तय करने की पूरी छूट देने के बयान को भी शहबाज शरीफ नकल करते नजर आए।
पाकिस्तान में भी 16 भारतीय चैनल बैन
पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाने से रोकने के लिए भारत ने डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज और जियो न्यूज जैसे प्रमुख पाकिस्तानी मीडिया प्लेटफॉर्म समेत 16 यूट्यूब चैनल को बैन करने का फैसला किया। इसकी नकल करते हुए पाकिस्तान ने 32 इंडियन वेबसाइट्स को बैन कर दिया।