ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार की गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। कैबिनेट ने तेलंगाना विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव किया है। तेलंगाना सरकार ने यह फैसला तब किया है जब विधानसभा की अवधि पूरी होने में अभी नौ महीने का वक्त बचा हुआ है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके कैबिनेट के मंत्री राजभवन जाकर राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात करेंगे। राजभवन में होने वाली इस मुलाकात में विधानसभा के भंग किए जाने के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी जाएगी।

पिछले सप्ताह कांग्रेस ने इस मामले में कोर्ट में जाने की बात की थी। कांग्रेस ने कहा था कि अगर केसीआर विधानसभा को भंग करके जल्द चुनाव की ओर बढ़ते हैं तो फिर पार्टी इस मामले को कोर्ट में चुनौती देगी। बता दें कि इससे पहले रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी। इसमें माना जा रहा था कि राज्य में जल्द चुनाव को लेकर विधानसभा को भंग किए जाने का फैसला लिया जा सकता था। लेकिन बैठक में इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख