ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

वाशिंगटन: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी यहूदियों से बड़ा दावा किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि यदि चुनाव जीतकर कमला हैरिस व्हाइट हाउस में पहुंच जाती हैं, तो इजरायल का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। गुरुवार को लास वेगास में यहूदियों की एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने ये बातें कहीं। ट्रंप ने कहा, 'मैं आपके साथ रहकर यह सुनिश्चित करूंगा कि इजरायल हमारे साथ हजारों सालों तक रहे, अगर वह (कमला हैरिस) राष्ट्रपति बन जाती हैं तो आपके पास इजरायल नहीं रह जाएगा।'

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से यहूदी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। यहूदी सम्मेलन में डेमोक्रिटिक प्रतिद्वंदियों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा 'मुझे एक बात नहीं समझ आती कि आप उनका समर्थन कैसे करते हैं? मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि अगर आप यहूदी हैं और उनका समर्थन करते हैं तो आपको अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए, वे आपके साथ बहुत बुरे हैं।'

रिपब्लिकन पार्टी को कम यहूदी वोट मिलने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा 'मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि हमें मात्र 25 फीसदी यहूदी वोट मिले। चार साल में 26 फीसदी वोट, जबकि मैंने इजरायल के लिए सबसे ज्यादा काम किया है।' ट्रंप ने यहूदियों से उम्मीद जताई कि इस बार कम से कम उन्हों 50 फीसदी वोट मिलेंगे।

ट्रंप के दौर में बढ़ी थी यहूदी विरोधी घटनाएं

जून महीने में ही अमेरिकी यहूदियों के वोट प्रतिशत को लेकर सर्वे हुआ था, इस सर्वे में 24 फीसदी यहूदियों ने ट्रंप का समर्थन किया था। ट्रंप ने कहा, 'अभी आप जिस दौर से गुजरे हैं, वह काफी भयानक रहा है। इस दौरान हजारों लोगों की मौतें, विनाश और बर्बादी हो रही है, एक सभ्यता बर्बाद हो रही है। यदि वे (डेमोक्रेट) व्हाइट हाउस में आ गए तो आप कभी बच नहीं पाएंगे और हमारा देश अमेरिका भी नहीं बच पाएगा।'

कमला हैरिस ने किया पलटवार

सम्मेलन में ट्रंप ने दावा किया कि जब वे सत्ता में थे, तब यहूदी सार्वजनिक रूप से सुरक्षित महसूस करते थे। हालांकि, ट्रंप के दौरान अमेरिका में यहूदी विरोधी घटनाएं बढ़ गईं थी। ट्रंप ने दावा किया कि यदि कमला हैरिस चुनाव जीतती हैं तो आतंकी सेनायें यहूदियों को इजरायल से बाहर करने के लिए जंग छेड़ देंगी।

दूसरी तरफ ट्रंप के इस बयान का कमला हैरिस के चुनाव अभियान ने पलटवार किया है। चुनाव अभियान के प्रवक्ता मॉर्गन फिंकेलस्टीन ने डोनाल्ड ट्रंप पर खुलेआम यहूदी अमेरिकियों के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'ट्रंप गर्व से नाजी के साथ भोजन करते हैं और एडोल्फ हिटलर के बारे में कहते हैं कि उन्होंने कुछ अच्छे काम किए थे।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख