ताज़ा खबरें
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है: पीएम मोदी
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार
सीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, तनाव के बीच किए गए थे बंद
एसआईए ने कश्मीर में 20 जगह पर मारे छापे, कई स्लीपर सेल गिरफ्तार

जयपुर: भारतीय वायु सेना का सुखोई विमान बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में तीन ग्रामीण घायल हो गए. दोनों पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में सफल रहे। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने कहा, ‘नियमित प्रशिक्षण उडान के दौरान सुखोई विमान बाड़मेर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट इससे निकलने में सफल रहे।’ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बाड़मेर) रामेश्वर लाल ने बताया कि यह विमान सदर पुलिस थाना इलाके में शिवकर गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस को हादसे की जानकारी दोपहर लगभग ढाई बजे दी गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों समेत जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। वायुसेना अधिकारी भी हादसास्थल पर पहुंच गए। इस हादसे में तीन ग्रामीण घायल हुए हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान नारायण राम, उनकी बहू दल्लूराम और 14 वर्षीय पोते हनुमानराम के रूप में की हुयी है। थाना प्रभारी कोतवाली भंवर लाल ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है।

बाड़मेर के सर्किल अधिकारी ओपी उज्जवल ने बताया कि गांव में कुछ कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख