ताज़ा खबरें
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

जयपुर: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि पाकिस्तान जब जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को समर्थन देना बंद करेगा उसके बाद ही शांति वार्ता हो सकती है।

बाड़मेर के पास सेना के युद्वाभ्यास के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में सेना प्रमुख जनरल बिपित रावत ने कहा कि हम भी चाहते है कि पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे हो, लेकिन जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढावा देने में उनकी ओर से जिस तरह की गतिविधियां चलाई जा रही है उससे ऐसा नहीं लगता है कि वास्तव में पाकिस्तान शांति नहीं चाहता है।

जनरल रावत दक्षिण कमान के थार रेगिस्तान में भारत-पाक सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में सेना-वायुसेना के संयुक्त युद्वाभ्यास 'हमेशा विजयी' को देखने आये थे। उन्होंने कहा कि पडोसी देश को आतंवादियों को समर्थन बंद करने की पहल करनी चाहिए, उसके बाद ही हम कह सकते है कि उनके साथ शांति वार्ता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंवादियों के खिलाफ सेना,अद्वसैनिक बल और जम्मू कश्मीर की पुलिस सफलतापूर्वक लगातार कार्रवाई कर रही है और यह जारी रहेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख