ताज़ा खबरें
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

अजमेर: इन दिनों विश्व प्रसिद्ध अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अजमेर शरीफ दरगाह को मंदिर बताया जा रहा है। वीडियो में भड़काऊ भाषण देने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। भड़काऊ वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन ने दरगाह की सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि दरगाह के प्रबंधन के सदस्यों ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमारी फोर्स पहले से वहां है और हम किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए कुछ-कुछ अंतराल पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। हमने अपनी टीम के सदस्यों को हालात के हिसाब से कार्रवाई करने का निर्देश दिया हुआ है। मौके पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख