जयपुर: फिल्म पद्मावत के विरोध में जौहर की चेतावनी दे रही राजपूत महिलाओं ने अब जौहर का विचार त्याग कर इच्छा मृत्यु की मांग की है। चित्तौड़गढ़ में रविवार को महिलाओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था।
इसी के बाद इच्छा मृत्यु की मांग के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजने का निर्णय किया गया। राजपूत महिलाओं ने सिनेमाघरों में कर्मचारियों को राखी बांधी और फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने का संकल्प भी लिया।
गौरतलब है कि राजपूत महिलाओं ने फिल्म की रिलीज पर 24 जनवरी को जौहर करने की चेतावनी दी थी और बताया गया था कि 1800 से ज्यादा महिलाओं ने इसे लेकर अपना नाम भी लिखवा दिया है, लेकिन अब रणनीति बदल दी गई है। अब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है। इस ज्ञापन में महिलाओं ने फिल्म बैन नहीं होने पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग के जौहर स्थल पर इच्छा मृत्यु की मांग रखी है।