ताज़ा खबरें
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

जयपुर: राजस्थान में जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड में मंगलवार को दोपहर बाद एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अब तक छह लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। इमारत के गिरते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया और हर तरफ धुंआ-धुंआ हो जाने के कारण लोगों को कुछ दिखाई नही पड़ा।

पुलिस के अनुसार सरदारपुरा बी रोड पर करीब सवा बारह बजे एक निमार्णांधीन इमारत भरभरा कर नीचे गिर गई। जहां इमारत गिरी वहां एक अन्य मकान की नींव खोदी जा रही थी। नींव खुदाई के दौरान अचानक स्टोर की बिल्डिंग ढह गई। इमारत के नीचे ही एक किराने की दुकान थी वो भी ढह गई। इस हादसे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

फिलहाल अभी पता नही चला है कि इमारत के नीचे कितने लगे दबे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।

प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे बचाव एवं राहत कार्य के दौरान इमारत के नीचे दो व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से इमारत का मलबा हटाने का कार्य जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख