ताज़ा खबरें
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

जयपुर: राजस्थान के बारां जिले में लहसुन के कम भावों ने एक और किसान की जान ले ली। इससे पहले बारां में ही दो और किसान आत्महत्या कर चुके है। राजस्थान में किसानों को लहसुन का पूरा भाव नहीं मिल रहा है और इसके चलते यह घटनाएं सामने आ रही है। बुधवार देर रात यहां बलदेवपुरा गांव में एक किसान चतुर्भुज मीणा ने आत्महत्या कर ली।

परिजनों के अनुसार वे लहसुन लेकर मण्डी गए थे और वहां बहुत कम भाव सुन कर लौट आए थे। लेकिन आने के बाद से गुमसुम थे और रात को उन्होंने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोटा ले जाया गया, लेकिन उन्होने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बारां में इससे पहले अटरू और खैराली में दो किसान आत्महत्यांए कर चुके हैं और इनका कारण भी लहसुन के दाम नहीं मिलना था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख